बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अनिल कपूर की बहुचर्चित फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड शानदार कमाई कर ली है. फिल्म जुग जुग जियो ने अपने पहले दिन औसतन शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (JugJugg Jeeyo Box Office Collection) पर शानदार कमाई कर ली है. इसके साथ ही निर्माता करण जौहर की यह फिल्म 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में हैं. रविवार की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की ज्यादा भीड़ पहुंची थी. जिसके बाद फिल्म जुग जुग जियो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला है. इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन 15. 10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है.
#JugJuggJeeyo fares very well in Weekend 1... Gains on Day 2 and 3 positive sign... Multiplexes fantastic, yield big revenue, while mass circuits bloom on Day 3... Needs to maintain a strong grip on Day 4... Fri 9.28 cr, Sat 12.55 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 36.93 cr. #India biz. pic.twitter.com/SBRokXUZCZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2022
फिल्म जुग जुग जियो ने अपने पहले दिन भारत में करीब 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिसको तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स ने औसत माना था, लेकिन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रही. इस फिल्म ने अनिल कपूर की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. दूसरे दिन फिल्म जुग जुग जियो ने करीब 12.55 करोड़ रुपये कमाई की. इसके साथ ही अब फिल्म जुग जुग जियो की कुल कमाई 36.93 रुपये हो गई है. आपको बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो का निर्देशन राज मेहता ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं