
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-एक्ट्रेस जितेंद्र (Jitendra) और जया प्रदा (Jaya Prada) 24 साल बाद फिर से एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. दोनों के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि उनके फैंस के मन में यह चाहत थी कि दोनों फिर से एक साथ पर्दे पर आएं. 24 साल बाद जाकर उनका यह सपना पूरा होने जा रहा है. जितेंद्र (Jitendra) और जया प्रदा (Jaya Prada) ने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इस बार यह जोड़ी टीवी शो में साथ दिखाई देगी.
Pulwama Attack पर फूटा एक्टर मनोज वाजपेयी का गुस्सा, बोल दी यह बड़ी बात
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक बयान जारी कर कहा कि जितेंद्र (Jitendra) और जया प्रदा (Jaya Prada) 'सुपर डांसर चैप्टर 3' पर विशेष अतिथि के तौर पर दिखाई देंगे. शो के प्रतियोगी 1980 और 1990 के दशक के उनके प्रसिद्ध गानों पर नाचेंगे. जया प्रदा (Jaya Prada) ने एक बयान में कहा, "मैं सुपर डांसर के प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर बहुत उत्साहित हूं. इन बच्चों के माध्यम से नृत्य को इतनी खूबसूरती से विकसित होते देखना अद्भुत है."
Pulwama Attack पर फूटा एक्टर मनोज वाजपेयी का गुस्सा, बोल दी यह बड़ी बात
जितेंद्र (Jitendra) भी शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "मेरा पोता लक्ष्य भी इन 'सुपर डांसर' प्रतियोगियों की तरह ऊजार्वान और उत्साही है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं