
70 के दशक में बॉलीवुड में एक ही चर्चा हो रही थी अमिताभ बच्चन और रेखा के कथित रोमांस की. उनकी ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री इतनी रियल लगती थी कि दर्शकों के बीच देश में उनकी चर्चा होना लाजिमी था. लेकिन जब उनके ऑफ स्क्रीन रिलेशनशिप की बातें शुरू हुई तो कई सारी अफवाहें सामने आई खासकर तब जब जया बच्चन से बिग बी की शादी हो रखी थी. वहीं स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में रेखा ने याद किया कि मुकद्दर का सिकंदर में अमिताभ बच्चन के साथ उनका ऑनस्क्रीन रोमांस देखकर जया बच्चन की फीलिंग्स बाहर आईं.
रेखा के मुताबिक, फिल्म की ट्रायल स्क्रीन में उनके इंटिमेट सीन को देखते हुए जया को रोते हुए देखा जा सकता था. रेखा ने कहा, "एक बार, मैं प्रोजेक्शन रूम से पूरे (बच्चन) परिवार को देख रही थी, जब वे मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो देखने आए थे. जया आगे की लाइन में बैठी थीं, और वह (अमिताभ) और उनके माता-पिता उनके पीछे वाली लाइन में थे. वे उन्हें उतना साफ नहीं देख पा रहे थे, जितना मैं देख पा रही थी और हमारे रोमांटिक सीन के दौरान, मैं उनके चेहरे पर आंसू बहते हुए देख सकती थी."
उन्होंने बताया कि ट्रायल शो के बाद, अमिताभ बच्चन ने उनके साथ काम न करने का फैसला किया. रेखा ने कहा, "एक हफ़्ते बाद, इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे कह रहा था कि उन्होंने अपने निर्माताओं को यह साफ कर दिया है कि वह मेरे साथ काम नहीं करने जा रहे हैं."
रेखा ने जया बच्चन के साथ रिश्ते को लेकर सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में कहा, “दीदीभाई (जया) बहुत मैच्योर हैं, बहुत मिलनसार हैं. मुझे अभी तक ऐसी कोई महिला नहीं मिली जो इतनी मिलनसार हो. उनमें बहुत गरिमा है, बहुत क्लास है. उनमें बहुत ताकत है. मैं उस महिला की प्रशंसा करती हूं. तथाकथित अफवाहों और मीडिया द्वारा पूरी छवि खराब करने से पहले हमारा एक साथ था. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और हमारे बीच एक रिश्ता था. वह मेरी दीदीभाई थीं, अब भी हैं - चाहे कुछ भी हो जाए, कोई भी उससे यह रिश्ता नहीं छीन सकता. भगवान का शुक्र है कि उन्हें भी यह एहसास है."
बता दें, रेखा और अमिताभ बच्चन ने आखिरकार यश चोपड़ा की सिलसिला (1981) में फिर से साथ काम किया. इस फिल्म में जया बच्चन भी अहम भूमिका में थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं