विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2018

PHOTOS: बेटे अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचे बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी भी दिखीं साथ

फिल्ममेकर बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी के साथ शुक्रवार को मुंबई में अर्जुन कपूर के घर मिलने के लिए पहुंचे.

PHOTOS: बेटे अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचे बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी भी दिखीं साथ
अर्जुन कपूर से मिले बोनी कपूर व साथ में दिखीं जाह्नवी
नई दिल्ली: फिल्ममेकर बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी के साथ शुक्रवार को मुंबई में अर्जुन कपूर के घर मिलने के लिए पहुंचे. अर्जुन इन दिनों पंजाब में चल रहे 'नमस्ते इंग्लैंड' की बिजी शूटिंग से ब्रेक लेकर अपने घर पर आए हुए हैं. जाह्नवी और खुशी के साथ आए उनके पिता बोनी कपूर को तब देखा गया जब गुडबाय कहने के लिए अर्जुन कपूर घर से बाहर निकले. बता दें कि अर्जुन कपूर, बोनी की पहली पत्नी मोना शौरी के बेटे हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद अब अर्जुन कपूर पिता के सहारा बन गए हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर अपनी बातें शेयर की थी.

श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार बोले अर्जुन कपूर, लिखा- जिंदगी हार मानने के कई मौके देती है...

arjun boney kapoor ndtv

janhvi khushi boney kapoor ndtv

janhvi boney kapoor ndtv

पिछले दिनों जाह्नवी के जन्मदिन पर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला भी पंजाब से आकर साथ में खुशी के पल साथ बिताए थे. अंशुला ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह कपूर कजिन्स के साथ दिखें. इस फोटो में अनिल और सुनीता कपूर की बेटी सोनम और रेहा भी दिखाई दीं. उनके अलावा संजय और महीप कपूर की बेटियां शान्या और जहान भी दिख रही हैं. इस मौके पर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा भी थीं.
 
 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on


बता दें कि श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह ‘दुर्घटनावश डूबने’ को बताया गया था. 27 फरवरी को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आया था और 28 फरवरी को अंतिम संस्कार किया था. 4 मार्च को रामेश्वर में अस्थि विसर्जन भी किया गया. इस मौके पर जाह्नवी और खुशी भी मौजूद थीं. बेशक पिछले कुछ दिन इस परिवार के लिए मुश्किलों भरा था, लेकिन सबने एक साथ इस घड़ी में आकर, मिसाल पेश की है.

VIDEO: जाह्नवी की शॉपिंग करने के लिए दुबई में रूकी थी श्रीदेवी


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: