विज्ञापन

जयदीप अहलावत को पाताल लोक-2 के लिए मिले 20 करोड़! एक्टर ने सुनते ही तपाक से दिया ये जवाब

पाताल लोक-2 के अलावा जयदीप अहलावत कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. आगे वो सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' और शिफाली शाह के साथ 'हिसाब' में दिखेंगे.

जयदीप अहलावत को पाताल लोक-2 के लिए मिले 20 करोड़! एक्टर ने सुनते ही तपाक से दिया ये जवाब
जयदीप अहलावत ने फीस को लेकर चल रहे झूठे दावों पर दिया जवाब
नई दिल्ली:

पाताल लोक सीरीज OTT पर हिट रही थी ही. इसके मेन स्टार जयदीप अहलावत के करियर के लिए भी किसी ब्लॉक बस्टर से कम नहीं थी. उनका ये किरदार खूब हिट रहा और दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया. दूसरे सीजन में जब उनके किरदार हाथी राम की वापसी हुई तो लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. पहला सीजन 2020 में आया था और जब दूसरा सीजन आया तो लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया. इसके साथ ही ये खबर उड़ने लगी कि जयदीप अहलावत ने इस सीरीज के लिए 20 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पहले सीजन के लिए 40 लाख और सीजन-2 के 20 करोड़ फीस दी गई. अब जयदीप ने इस रिपोर्टस और दावों पर अपनी बात रखी है.

जयदीप अहलावत ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को अफवाह बताया और साथ ही हंसते हुए ये भी कहा कि "अरे यार इतना था तो मुझे बता तो देते. मैं कुछ कर लेता इस पैसे का. है कहां ये पैसा, गया कहां?" जयदीप के इस जवाब से साफ है कि उनकी बढ़ी हुई फीस को लेकर चल रहे तमाम दावे झूठे और बेबुनियाद थे. वे खुद हैरान थे कि उन्हें लेकर इस तरह की खबर उड़ रही है.

वर्कफ्रंट पर क्या है अपडेट ?

पाताल लोक-2 के अलावा जयदीप अहलावत कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. आगे वो सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' और शिफाली शाह के साथ 'हिसाब' में दिखेंगे. इसके अलावा फैमिली मेन 3 में नेगेटिव रोल में भी नजर आएंगे. फिल्मों की बात करें तो वो विपुल अमृतलाल और नीरज यादव के साथ आगे नजर आ सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: