विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

एक रिकॉर्डिंग के समय जगजीत सिंह की चित्रा से हुई मुलाकात, फिर इश्क चढ़ा परवान, सिर्फ 30 रुपये में की थी गजल सम्राट ने शादी

Jagjit Singh: जगजीत सिंह को गजल सम्राट कहा जाता है. उनकी गायकी में वो जादू था कि वह किसी की भी आंखें नम कर सकते थे. लेकिन आप जानते हैं उनकी शादी किसके साथ हुई थी और कितनी सादगी के साथ इसे अंजाम दिया गया था.

एक रिकॉर्डिंग के समय जगजीत सिंह की चित्रा से हुई मुलाकात, फिर इश्क चढ़ा परवान, सिर्फ 30 रुपये में की थी गजल सम्राट ने शादी
Jagjit Singh: पढ़ें जगजीत सिंह की शादी से जुड़ा दिलचस्प वाकया
नई दिल्ली:

Jagjit Singh: होंठो से छू लो तुम, वो कागज की कश्ती, चिट्ठी ना कोई संदेश और झुकी झुकी सी नजर जैसे ही ये कुछ टाइटल सामने आते हैं तो जाहिर तौर पर जेहन पर गजल सम्राट जगजीत सिंह का नाम जेहन में कौंध जाता है. जगजीत सिंह गजल की दुनिया के ऐसे बादशाह हैं जिन्होंने अपनी गजलों से सुनने वालों को इमोशनल ही नहीं किया बल्कि उनकी आंखों को नम भी कर दिया. यह उनकी आवाज का जादू ही था कि उन्हें गजल किंग कहा जाता था. जगजीत सिंह का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में 8 फरवरी 1941 को हुआ था और उनका असली नाम जगमोहन सिंह धीमन था. जगजीत सिंह का निधन 10 अक्तूबर, 2011 को 70 साल की उम्र में मुंबई में हआ था.

जगजीत सिंह गजल सम्राट

जगजीत सिंह का नाम आवाज की दुनिया में हमेशा पूरे एहतराम के साथ लिया जाता था और लिया जाता रहेगा. वो भले ही इस दुनिया में मौजूद न हों लेकिन उनकी आवाज उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा उसी मिठास से भरपूर है और जिंदा है. अपने पूरे म्यूजिकल सफर में जगजीत सिंह ने कई गजलों को अपनी मखमली आवाज के साथ खूबसूरत बनाया. उनकी आवाज में दर्द और संजीदगी थी तो उनका दिल भी उसकी मोहब्बत से ही भरा था. ये बात अलग है कि अपने दिल के हाथों वो इतना मजबूर भी रहे कि कई अफसाने भी बनते रहे. उनकी शादी से जुड़ा हुआ एक ऐसा ही अफसाना खासा मशहूर भी है.

Latest and Breaking News on NDTV

शादीशुदा चित्रा से हुआ प्यार

जगजीत सिंह की चित्रा शोम से जब मुलाकात हुई तब वो शादीशुदा थीं. उनकी एक बेटी मोनिका भी थी. चित्रा की शादी देबो प्रसाद नाम के शख्स से हुई थी. जब चित्रा की जगजीत सिंह से मुलाकात हुई, उस वक्त वो एक स्ट्रगलिंग सिंगर भर थे. दोनों की मुलाकात एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई थी. दोनों मिले और चित्रा बहुत ही जल्द जगजीत सिंह के केयरिंग नेचर से इंप्रेस हो गईं. दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि चित्रा ने अपने पति से तलाक ले लिया. बेटी की कस्टडी हासिल की और जगजीत सिंह से शादी कर ली.

तीस रु. में हुई जगजीत सिंह और चित्रा की शादी

जिस वक्त जगजीत सिंह और चित्रा ने शादी का फैसला किया. उस वक्त उनकी शादी के हक में घर का कोई रिश्तेदार नहीं था. ऐसे में उनको खुद ही अपनी शादी की तैयारी करनी थी. इस हालात में उनका साथ दिया उस दौर के कुछ साथियों ने. सबकी मदद से दोनों की शादी 1969 में महज 30 रु. में हो गई. दोनों ने एक साथ कई खूबसूरत गजलें भी गाईं.  इस शादी के बाद दोनों एक बेटे के माता पिता बने. लेकिन वो बेटा 18 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया. जिसके बाद चित्रा सिंह ने गाना छोड़ दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com