विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2023

नागेश्वर ने 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान ऐंड फैमिली का जीना किया मुश्किल, जानते हैं कौन है यह एक्टर

'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान ऐंड फैमिली के एक शख्स ने होश उड़ा रहे हैं. जानते हैं नागेश्वर नाम का यह शख्स किस फिल्म इंडस्ट्री से है.

नागेश्वर ने 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान ऐंड फैमिली का जीना किया मुश्किल, जानते हैं कौन है यह एक्टर
किसी का भाई किसी की जान के नागेश्वर के पढ़ें पूरे डिटेल्स
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा रखी है और खबर लिखे जाने तक इसे लगभग 95 लाख बार देखा जा चुका था. यही नहीं, ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था. भाईजान की इस फिल्म में जहां साउथ और बॉलीवुड स्टार्स का कॉम्बिनेशन है तो वहीं ट्रेलर में नजर आया नागेश्वर का कैरेक्टर काफी ध्यान खींच रहा है. यही वही, राउडी अन्ना है जिसने फिल्म में सलमान खान ऐंड फैमिली के होश उड़ा रखे हैं. किसी का भाई किसी की जान में नागेश्वर का किरदार साउथ के फेमस एक्टर जगपति बाबू ने निभाया है.

जगतपति बाबू तेलुगू सिनेमा के मशहूर एक्टर हैं. लेकिन वह तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वह पिछले तीन दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और 170 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. साउथ का कोई ऐसा नामी डायरेक्टर होगा जिसके साथ जगपति बाबू ने काम नहीं किया हो. उनके पिता साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर रहे हैं. जगपति ने 1989 में तेलुगू फिल्म सिम्हा स्वप्नम से करियर की शुरुआत की. इस फिल्म को उनके पिता ने प्रोड्यूस किया था.

जगपति बाबू पहले फिल्मों में बतौर हीरो आया करते थे और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. लेकिन 2014 में उन्होंने अपने करियर में बदलाव किया. वह फिल्मों में निगेटिव रोल में नजर आने लगे. वह पहली बार 2014 में नंदूमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'लेजंड' में बतौर विलेन नजर. फिल्म में उनका किरदार पसंद किया गया और फिर 2015 में वह रजनीकांत की लिंगा में दिखे. वह मोहन लाल की मलयालम फिल्म पुलीमुरुगन में भी नजर आ चुके हैं. उनकी लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इसमें रंगस्थलम, विश्वासम, अन्नाते,  गुडाचरी, वीरा राघव, साई रा नरसिम्हा रेड्डी, महर्षि, अखंडा और जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.  

जगपति बाबू की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम प्रभास की सालार का आता है. इलके अलावा वह रुद्रांगी फिल्म में भी नजर आएंगे. इसके अलावा 61 वर्षीय जगपति बाबू सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहे हैं. 

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: