
Jaat Twitter Review In Hindi: गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर लौट आए हैं. लेकिन इस बार उनका एक्शन और सिर्फ एक्शन से भरपूर अंदाज फैंस को जाट में दिखने वाला है. गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्शन में बनीं जाट 10 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ देखी जा सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर जाट का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना रिव्यू दे दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसा है जाट का सोशल मीडिया रिव्यू...
एक यूजर ने लिखा, मैंने जाट को वॉशिंगटन में एक घंटे पहले देख लिया है. फिल्म सुपर्ब है और सनी देओल ने बहुत अच्छा काम किया है. वहीं यूजर ने जाट को ब्लॉकबस्टर बताया है.
#Jaat #JaatReview
— Only Indian (@RoopBobby) April 9, 2025
Blockbuster...#SunnyDeol pic.twitter.com/OAORi8Mx3u
दूसरे यूजर ने लिखा, पाजी सनी देओल को बधाई. जाट फिल्म की सक्सेस के लिए. गोपिचंद मलिनेनी ब्लॉकबस्टर हैं. फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं.
Paaji #SunnyDeol congratulations
— K V CHOWDARY (@Venugopal194113) April 9, 2025
And very happy for huge success of #jaatmovie@megopichand Blockbuster kottesav Anna Positive Reviews Everywhere #JaatReviewpic.twitter.com/f99nn2yuOM
तीसरे यूजर ने एक शब्द के रिव्यू में डेढ स्टार देते हुए निराशाजनक लिखा है. आगे एक्स यूजर ने लिखा, सनी देओल की बेहद निराशाजनक परफॉर्मेंस. उम्मीद से परे.इस फिल्म की कहानी बहुत खराब थी और निर्देशन का परफॉर्मेंस भी बहुत खराब था. इसमें सिर्फ अनावश्यक रूप से जबरदस्ती से बनाए गए एक्शन सीन हैं. #सनी देओल को अब रिटायर हो जाना चाहिए.
#OneWordReview - / 1.5 Disappointed
— 𝗣𝗥𝗜𝗡𝗖𝗘(@MenRBrave) April 9, 2025
: Very Disappointing performance by Sunny Deol Not Expected
This movie had a very bad story and the direction presentation was very low. There are just unnecessary forced action scenes. #SunnyDeol should retire Now, #Jaat #JaatRevie pic.twitter.com/dfvdA6J8yP
चौथे यूजर ने लिखा, पाजी अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं. एक्टर की चाल ढाल बता देती है फिल्म कैसी है. सनी पाजी ऑन फायर.
Tumhari to jalegi hi
— Bhairoo singh Bhati (@bsbhati_banna77) April 10, 2025
Paaji jo laut h apne purane avtar
Ek bat kahu actor ke chal dhal or smile
Bta deti h ki
Film kaisi h
Pta h
Or rat ke paji ke video dekh lena#SunnyDeol paji On fire #jaat #JAATonApril10th
गौरतलब है कि जाट में सनी देओल लीड रोल में हैं. जबकि विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा भी हैं, जिसका नाम रणतुंगा है. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, रेगेना कैसांद्रा, सैयामी खेर, स्वरूपा घोष अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं