विज्ञापन

67 साल की उम्र में सनी देओल ने 48 साल के हीरो को दिखाया अपने हाथ का दम, गुस्से में बोले- मैं जाट हूं

अभिनेता रणदीप हुड्डा और सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट' के निर्माताओं ने मंगलवार को एक नया टीज़र जारी किया. इसमें सनी देओल अपने गदर अंदाज में नजर आए.

67 साल की उम्र में सनी देओल ने 48 साल के हीरो को दिखाया अपने हाथ का दम, गुस्से में बोले- मैं जाट हूं
जाट के नए टीजर में दिखा सनी देओल और रणदीप हुड्डा का एक्श
नई दिल्ली:

अभिनेता रणदीप हुड्डा और सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट' के निर्माताओं ने मंगलवार को एक नया टीज़र जारी किया. इसमें सनी देओल अपने गदर अंदाज में नजर आए. एक्शन से भरे सीन में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आया. सनी ने इंस्टाग्राम पर यह टीज़र वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दमदार अंदाज में एक हॉल में प्रवेश करते हैं और दुश्मनों को मार गिराते हैं. एक्शन के बीच वह चिल्लाकर कहते हैं - "मैं जाट हूं." वहीं, रणदीप हुड्डा भी खलनायक की भूमिका में उम्दा नजर आए.

टीज़र शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, "बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट' के वर्चस्व के लिए 30 दिन बाकी हैं. इस बैसाखी पर सिनेमाघरों में आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी." इससे पहले सोमवार को रणदीप ने अपकमिंग फिल्म से अपने खतरनाक किरदार ‘रणतुंगा' की झलक दिखाई थी. निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट' हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी. एक्शन एंटरटेनर ‘जाट' में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

फिल्म का संगीत थमन ने दिया है और ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है. कोरियोग्राफी शोबी पॉलराज ने की है. फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है. ‘जाट' का संपादन नवीन नूली ने किया है. फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है. स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी. वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास 'जाट' के अलावा 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' भी है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com