
Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर जाट 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद आज यानी 14 अप्रैल को फिल्म को 4 दिन बॉक्स ऑफिस पर बीत चुके हैं. वहीं जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ पहले वीकेंड पर देखने को मिला है. जहां रविवार को यानी चौथे दिन फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर तीसरे दिन से भी ज्यादा कमाई अपने नाम की है. जबकि बैसाखी यानी 14 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा सकती है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन यानी रविवार को 14 करोड़ की कमाई जाट ने बॉक्स ऑफिस पर की है. जबकि पहले दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन 7 करोड़ और तीसरे दिन 9.75 करोड़ कलेक्शन रहा. इसके चलते 4 दिनों में जाट की कमाई 40.25 करोड़ तक जा पहुंची है.
जबकि ग्रॉस कलेक्शन 49.3 ग्रॉस कलेक्शन है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन जबकि 50 करोड़ तक पहुंच गया है, जो कि पहले वीकेंड पर किसी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई से कम नहीं है. हालांकि अभी फिल्म को 100 करोड़ का बजट कमाना बाकी है.
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने ब्लॉकबस्टर प्रेशर पर कहा, प्रैशर? मैंने कभी जिंदगी में प्रेशर नहीं लिया. लेकिन आज के जमाने में अगर आप लेते भी नहीं हो तो भी कोई आपको ऐसा महसूस करवाएगा. नंबर्स और उम्मीदों का बहुत शोर है, जो आपके पास पहुंच ही जाता है. मैंने फिल्म में काम करता हूं क्योंकि मुझे उम्मीद होती है कि लोगों को पसंद आएगी. लेकिन हम कैसे अनुमान लगा सकते हैं कि यह क्या आंकड़े होंगे? फिर भी, जब लोग पूछते रहते हैं, तो निश्चित रूप से यह कुछ घबराहट पैदा करता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं