
राकेश रोशन और रेखा फिल्म 'खूबसूरत' में साथ नजर आ चुके हैं.
नई दिल्ली:
फिल्म 'खूबसूरत' की चुलबुली रेखा और डॉक्टर बाबू बने राकेश रोशन की जोड़ी तो आपको याद ही होगी. बुधवार को एक्टर निर्देशक राकेश रोशन ने अपना 68वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर सालों बाद यह 'खूबसूरत' जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई. इस पार्टी में राकेश रोशन की पत्नी, बेटी सुनैना, बेटे ऋतिक रोशन के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. राकेश के दोस्त और उनके साथ के एक्टर्स, जीतेंद्र और ऋषि कपूर अपनी-अपनी पत्नियों के साथ यहां पहुंचे, तो राकेश रोशन की फिल्मों की हीरोइनें भी यहां नजर आईं. बर्थडे पर पहनी गई ब्लैक शर्ट राकेश रोशन को काफी सूट कर रही थी.
यह भी पढ़ें: 'नेपोटिज्म के विवाद पर पहली बार बोलीं करीना कपूर खान, 'यहां आलिया है तो कंगना भी है...'
इस पार्टी में ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो न प्यार है' की हीरोइन अमीषा पटेल से लेकर उनकी इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'काबिल' की एक्ट्रेस यामी गौतम तक यहां नजर आईं. ऋतिक रोशन यहां वाइट टीशर्ट और डेनिम में दिखे. आप भी देखें इस पार्टी के इनसाइट फोटो.

यह भी पढ़ें: गौरी लंकेश हत्या: जावेद अख्तर ने कहा, 'अगर कुछ तरह के ही लोग मर रहे हैं तो कौन मार रहा है...'
यह भी पढ़ें: 'कंगना रनोट के पक्ष में आई उनकी बहन, सोना महापात्रा को कुछ इस अंदाज में लताड़ा
रोकेश रोशन ने 1970 की फिल्म 'घर घर की कहानी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. इसके बाद वह 'आंखो आंखो में', 'खूबसूरत', ' कट्टा मीठा', 'कामचोर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. एक्टिंग के बाद उन्होंने निर्देशन में कदम रखा और 'करण अर्जुन', 'कहो न प्यार है', 'कोई मिल गया' और 'कृष' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है.
VIDEO: काबिल Vs रईसः शो टाइमिंग के गलत बंटवारे पर राकेश रोशन ने जताई नाराजगी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: 'नेपोटिज्म के विवाद पर पहली बार बोलीं करीना कपूर खान, 'यहां आलिया है तो कंगना भी है...'
इस पार्टी में ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो न प्यार है' की हीरोइन अमीषा पटेल से लेकर उनकी इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'काबिल' की एक्ट्रेस यामी गौतम तक यहां नजर आईं. ऋतिक रोशन यहां वाइट टीशर्ट और डेनिम में दिखे. आप भी देखें इस पार्टी के इनसाइट फोटो.

राकेश रोशन की फिल्मों की कई हीरोइन अमीषा, यामी, रेखा और उर्वशी रौतेला यहां नजर आईं.

जीतेंद्र और ऋषि कपूर अपनी पत्नियों के साथ यहां नजर आए.
यह भी पढ़ें: गौरी लंकेश हत्या: जावेद अख्तर ने कहा, 'अगर कुछ तरह के ही लोग मर रहे हैं तो कौन मार रहा है...'

हरभजन सिंह यहां अपनी पत्नी गीता बसरा और बेटी के साथ पहुंचे.

ऋतिक रोशन यहां वाइट टीशर्ट और डेनिम के साथ कैप लगाए दिखे.
रोकेश रोशन ने 1970 की फिल्म 'घर घर की कहानी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. इसके बाद वह 'आंखो आंखो में', 'खूबसूरत', ' कट्टा मीठा', 'कामचोर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. एक्टिंग के बाद उन्होंने निर्देशन में कदम रखा और 'करण अर्जुन', 'कहो न प्यार है', 'कोई मिल गया' और 'कृष' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है.
VIDEO: काबिल Vs रईसः शो टाइमिंग के गलत बंटवारे पर राकेश रोशन ने जताई नाराजगी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं