अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए की हालत खस्ता होती जा रही है. एशिया में रुपये की खस्ता होती हालत को लेकर कई रिपोर्टें आ रही हैं, और इसके लिए कई तरह के कारक जिम्मेदार बताए जा रहे हैं. रुपये की खराब होती हालत को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने भी काफी चौंकाने वाला ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट के जरिए बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है. भारतीय मुद्रा में आई गिरावट पर आया बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) का ट्वीट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
TikTok Top 5 Neha Kakkar Video: नेहा कक्कड़ ने डांस से जीता दिल, देखें सुपरहिट टिकटॉक वीडियो
But this is not supposed to worry us !!!!
— Onir (@IamOnir) August 14, 2019
Foreign Investors Face Wipeout As Rupee Becomes Asia's Worst Performer https://t.co/B6EMTsw9hR via @ndtv
सामाजिक मुद्दों पर अकसर अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये की खस्ता हालत पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'लेकिन यह हमें परेशान नहीं करता!!! विदेशी निवेशकों को भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि रुपये का प्रदर्शन एशिया में सबसे खराब रहा है.'
'गदर' फिल्म के डायरेक्टर ने कश्मीर में जमीन की कीमतों पर किया Tweet, बोले- सुख बरसेगा अब...
Floods in Kerela , Karnataka , Assam , Bihar ... many dead , thousands homeless and yet we turn blind to the signs sent by nature .., to stop abusing it . It's far more powerful than us and will annihilate is if we don't show love . #banplastic #saveAarey #SaveTheEarth
— Onir (@IamOnir) August 13, 2019
बता दें कि ओनिर (Onir) ने केरल, कर्नाटक, असम, बिहार जैसे राज्यों में आई बाढ़ पर भी ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'केरल, कर्नाटक, असम, बिहार और कई जगहों पर बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गए हैं लेकिन हम प्रकृति के इन संदेशों से अब भी अपनी आंखें मूंदे खड़े हैं. इसका दुरुपयोग करना बंद करें, यह हमसे भी ज्यादा शक्तिशाली है. अगर हमने इसकी तरफ अपना प्यार नहीं जताया तो यह हमें बरबाद कर देगी.' इन सबके अलावा ओनिर ने जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर भी जमकर ट्वीट किया था.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं