Indian 2 Box Office Collection: एस शंकर की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन अपनी कमाई में गिरावट देखी. Sacnilk.com के अनुसार फिल्म ने अब तक ₹42 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इंडियन 2 में कमल हासन लीड रोल में हैं. रिपोर्ट के अनुसार इंडियन 2 ने पहले दिन ₹25.6 करोड़ [तमिल: ₹16.5 करोड़; हिंदी: ₹1.2 करोड़; तेलुगु: ₹7.9 करोड़] कमाए. इस फिल्म ने सभी भाषाओं के लिए भारत में अपने दूसरे दिन ₹16.7 करोड़ [तमिल: 13 करोड़; हिंदी: 1.2 करोड़; तेलुगु: 2.5 करोड़] की कमाई की. अब तक फिल्म ने ₹42.3 करोड़ [तमिल: ₹29.5 करोड़; हिंदी: ₹2.4 करोड़; तेलुगु: भारत में ₹10.4 करोड़].
फिल्म इंडियन के सीक्वल में समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर भी हैं. 1996 में रिलीज हुई इंडियन में कमल ने वीरसेकरन सेनापति की भूमिका निभाई थी. इस फ्रैंचाइजी में कमल और डायरेक्टर एस शंकर को सीक्वल के लिए वापस लाया गया है. इंडियन 2 का पहला पोस्टर 2020 में पोंगल त्योहार के मौके पर रिलीज किया था. इंडियन 2 में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है और इसके लेखक जयमोहन, काबिलन वैरामुथु और लक्ष्मी सरवनकुमार हैं. लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले आई इंडियन 2, 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आई.
फिल्म में कमल हासन ने सेनापति के रोल को फिर से जीवंत किया है. इसे फैन्स प्यार से इंडियन थाथा कहते हैं जो भारत की प्राचीन मार्शल आर्ट प्रथा, 'वर्मा कलई' से लैस होकर भ्रष्टाचार से लड़ता है. सेनापति के किरदार को फिर से जीवंत करने का फैसला, जो कहानी के अनुसार 106 साल का होगा उन सवालों में से एक था जो इंडियन 2 टीम को प्रमोशन अक्सर सुनने को मिला. जून में मुंबई में एक ऐसी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमल ने मजाक में कहा था कि वह 120 साल की उम्र में भी एक्टिंग करना चाहेंगे. शंकर ने 120 साल के चीनी मार्शल आर्टिस्ट की तरफ इशारा करके अपने फैसले का बचाव किया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से शंकर ने कहा था, "चीन में एक मार्शल आर्ट मास्टर हैं उनका नाम लू जिजियान है. 120 साल की उम्र में वह मार्शल आर्ट कर रहे हैं. वह उड़ रहे हैं और लात मार रहे हैं. यह सेनापति किरदार भी एक मास्टर है. वर्मा नाम की एक प्राचीन मार्शल आर्ट में मास्टर है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं