विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2024

अक्षय कुमार की 69 साल के इस सुपरस्टार से टक्कर, लगातार फ्लॉप का मुंह देख रहे खिलाड़ी कुमार इस बार होंगे हिट?

सिनेमा के लिहाज से आने वाला शुक्रवार काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स का क्लैश होने वाला है. एक स्टार 69 साल का है तो दूसरा 56 साल की. जी हां हम बात कर रहे हैं कि कमल हासन और अक्षय कुमार की.

अक्षय कुमार की 69 साल के इस सुपरस्टार से टक्कर, लगातार फ्लॉप का मुंह देख रहे खिलाड़ी कुमार इस बार होंगे हिट?
69 साल के इस सुपरस्टार से टक्कर लेंगे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

कल्कि 2898 एडी के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ी फिल्म दस्तक देने वाली है. सिनेमा के लिहाज से आने वाला शुक्रवार काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स का क्लैश होने वाला है. एक स्टार 69 साल का है तो दूसरा 56 साल की. जी हां हम बात कर रहे हैं कि कमल हासन और अक्षय कुमार की. इस शुक्रवार इन दोनों कलाकारों की फिल्म बॉक्स ऑफिस क्लैश करने वाली है. कमल हासन की फिल्म हिंदुस्तानी 2 ( इंडियान 2) रिलीने वाली है तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा भी रिलीज हो रही है. 

कमल हासन लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्म दे रहे हैं. इन दिनों उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. कल्कि 2898 एडी से पहले कमल हासन ने विक्रम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. ऐसे में अगर हिंदुस्तानी 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो कमल हासन की सफलता की हैट्रिक मारेंगे. वहीं अक्षय कुमार के लिए सरफिरा इसलिए खास हैं क्योंकि खिलाड़ी कुमार लंबे समय से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए तरस रहे हैं. अगर ओटीटी 2 को छोड़ दें तो अक्षय कुमार लंबे समय से कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं. 

बीते दिनों अक्षय कुमार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे. उनकी यह बिग बजट फिल्म थी जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. ऐसे में आने वाला शुक्रवार यानी 12 जुलाई कमल हासन और अक्षय कुमार दोनों के लिए खास है. आपको बता दें कि हिंदुस्तानी 2 में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, एस जे सूर्या, प्रिया भवानी शंकर, नेदुमुदी वेणु, विवेक, कालिदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा, गुरु सोमसुंदरम, , दिल्ली गणेश, जयप्रकाश, मनोबाला, और अश्विनी थंगराज भी हैं. वहीं अक्षय कुमार की सरफिरा साउथ के दिग्गज एक्टर सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है. सोरारई पोटरु साल 2020 में आई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com