विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा सितारों को मेला, पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन सहित आएंगी ये हस्तियां

India vs Australia World Cup Final: वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर फिल्मी सितारे भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. यह वजह है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फिल्मी सितारों काफी मेला लगने वाला है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा सितारों को मेला, पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन सहित आएंगी ये हस्तियां
भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा सितारों को मेला
नई दिल्ली:

India vs Australia World Cup Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. 20 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो रहा है. आखिरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में यह दोनों टीम साल 2003 में टकराई थी. ऐसे में भारत आम और क्रिकेट प्रेमियों के बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर काफी उत्साह है. वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर फिल्मी सितारे भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. यह वजह है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फिल्मी सितारों काफी मेला लगने वाला है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत सहित कई सितारे पहुंचे वाले हैं. अंग्रेजी वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड की खबर के अनुसार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के आने की संभावना है. मनोरंजन जगत से अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हसन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन और रामचरण के आने संभावना है. इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला देखने के लिए आ सकते हैं.

वहीं क्रिकेट जगत के सितारों की बात करें तो कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटर भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नजर सकते हैं. आपको बता दें कि सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे जिसमें रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रन और डेमियन मार्टिन ने 88 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद भारतीय टीम 234 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से सहवाग ने 81 गेंद पर 82 रन ठोके थे. रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था.

वहीं वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारतीय टीम 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही थी. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 199 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com