India Independence Day 2018: देशभक्ति से ओत-प्रोत ये गाने
नई दिल्ली:
Independence Day (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर गूगल ने India Independence Day 2018 का डूडल बनाया है. 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है और आजादी के इस दिन को हर कोई अपने तरीके से मना रहा है. 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और देशवासियों में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वैसे, भारतीय सिनेमा ने अपने गीतों और फिल्मों के जरिए हमेशा देशभक्ति की भावना को आवाज दी है. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे गीत जो देश, इसकी खूबसूरती, इसके लिए लड़ने वालों सैनिकों, शहीदों और इसकी विविधता में एकता की भावना का गुणगान करते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक नजर डालते हैं, आजादी का जश्न मनाने वाले देशभक्ति गीतों पर...
1- ऐ मेरे वतन के लोगों
हम सभी को लता मंगेशकर का 'ऐ मेरे वतन के लोगों' याद है और शायद ही कोई हो जिसकी आंखें यह गीत सुनकर नम न हुई हों. इसकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए हमने इस गीत को इस लिस्ट में पहली जगह पर रखा है.
India Independence day 2018: जब निरहुआ, पवन सिंह और मनोज कुमार ने 15 अगस्त पर कहा, 'मेरा रंग दे बसंती चोला...'
2- मेरा रंग दे बसंती चोला
अजय देवगन की फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह(2002) का यह गाना इस गीत के कई अवतारों में से एक है.
3- कर चले हम फिदा
धर्मेंद्र और प्रिया राजवंश की फिल्म हकीकत (1964) का यह गाना भारत-चीन युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों की शहादत, बहादुरी और दर्द को याद करता है.
15 August 2018: 'देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता', पढ़ें देशप्रेम से भरे 15 दमदार Dialogues
4- ये देश है वीर जवानों का
फिल्म नया दौर (1957) का यह गाना बेहद जोशीला है और आज भी देशभक्ति के मौके पर ही नहीं अधिकतर शादियों में भी बजता है.
5- मां तुझे सलाम
ए आर रहमान के इस गीत ने नई पीढ़ी को नया एंथेम दिया.
6- ऐ वतन ऐ वतन
फिल्म शहीद (1965) भगत सिंह के जीवन पर आधारित है. मनोज कुमार की इस फिल्म का यह गाना वर्षों बाद भी लोकप्रिय है.
7- मेरे देश की धरती
मनोज कुमार की फिल्म उपकार (1967) का यह गीत देश की राष्ट्रीय अस्मिता का हिस्सा बन गया. इस गीत ने लाल बहादुर शास्त्री के 'जय जवान, जय किसान' के नारे को लोगों के दिलों तक पहुंचाया.
8- ऐ मेरे प्यारे वतन
फिल्म काबुलीवाला (1961) का यह गीत देश के लिए प्यार और अपनों से दूरी के दर्द को बेहद शानदार तरीके से पेश करता है.
9- वंदे मातरम
बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास आनंदमठ का यह गीत वर्षों से भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाता रहा है.
National Anthem: क्या आप जानते हैं राष्ट्रगान जन-गण-मन से जुड़े ये 6 नियम?
10- यहां डाल-डाल पर सोने की
साल 1965 की फिल्म सिकंदर-ए-आजम का यह गीत भारत के गौवरपूर्ण इतिहास की याद दिलाता है.
...और भी हैं जश्न-ए-आज़ादी से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
1- ऐ मेरे वतन के लोगों
हम सभी को लता मंगेशकर का 'ऐ मेरे वतन के लोगों' याद है और शायद ही कोई हो जिसकी आंखें यह गीत सुनकर नम न हुई हों. इसकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए हमने इस गीत को इस लिस्ट में पहली जगह पर रखा है.
India Independence day 2018: जब निरहुआ, पवन सिंह और मनोज कुमार ने 15 अगस्त पर कहा, 'मेरा रंग दे बसंती चोला...'
2- मेरा रंग दे बसंती चोला
अजय देवगन की फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह(2002) का यह गाना इस गीत के कई अवतारों में से एक है.
3- कर चले हम फिदा
धर्मेंद्र और प्रिया राजवंश की फिल्म हकीकत (1964) का यह गाना भारत-चीन युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों की शहादत, बहादुरी और दर्द को याद करता है.
15 August 2018: 'देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता', पढ़ें देशप्रेम से भरे 15 दमदार Dialogues
4- ये देश है वीर जवानों का
फिल्म नया दौर (1957) का यह गाना बेहद जोशीला है और आज भी देशभक्ति के मौके पर ही नहीं अधिकतर शादियों में भी बजता है.
5- मां तुझे सलाम
ए आर रहमान के इस गीत ने नई पीढ़ी को नया एंथेम दिया.
6- ऐ वतन ऐ वतन
फिल्म शहीद (1965) भगत सिंह के जीवन पर आधारित है. मनोज कुमार की इस फिल्म का यह गाना वर्षों बाद भी लोकप्रिय है.
7- मेरे देश की धरती
मनोज कुमार की फिल्म उपकार (1967) का यह गीत देश की राष्ट्रीय अस्मिता का हिस्सा बन गया. इस गीत ने लाल बहादुर शास्त्री के 'जय जवान, जय किसान' के नारे को लोगों के दिलों तक पहुंचाया.
8- ऐ मेरे प्यारे वतन
फिल्म काबुलीवाला (1961) का यह गीत देश के लिए प्यार और अपनों से दूरी के दर्द को बेहद शानदार तरीके से पेश करता है.
9- वंदे मातरम
बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास आनंदमठ का यह गीत वर्षों से भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाता रहा है.
National Anthem: क्या आप जानते हैं राष्ट्रगान जन-गण-मन से जुड़े ये 6 नियम?
10- यहां डाल-डाल पर सोने की
साल 1965 की फिल्म सिकंदर-ए-आजम का यह गीत भारत के गौवरपूर्ण इतिहास की याद दिलाता है.
...और भी हैं जश्न-ए-आज़ादी से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं