15 August Shayari: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस आ गया हैं. हर साल की तरह इस साल भी हफ्ते भर पहले से देशवासी आजादी की सालगिरह का जश्न मनाना शुरू हो गया है. देशभक्ति की भावना सबके दिलों में दिख रही है. स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में तरह तरह के आयोजन हैं और देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों के साथ साथ कई संस्थानों और सोसाइटी में भव्य समारोह होते हैं औऱ देशभक्ति के गीतों से समां बंधा है. अगर आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं भेजना चाह रहे हैं तो देशभक्ति से भरपूर ये शायरी आपके जरूर काम आएगी. आप इस शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस 2024 की शायरी | Independence Day 2024 Shayari
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है
यही है गंगा,यही है हिमालय
यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
रहे महकता सदा चमन ये
हम इसके रखवाले हैं
इस पर जाँ भी लुटा देंगे
हम ऐसे मतवाले हैं.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
हम बलिदानों के आदी है
उस हिन्द के फौलाद हैं
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह
हम उस माटी के औलाद हैं.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
आजादी को चली मनाने आजादों टोली है
आज हमारी ईद-दिवाली आज ही होली है
तीन रंगों से सजा हुआ हिंदुस्तान हमारा है
यह तिरंगा तो हमको जान से भी प्यारा है .
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
कुछ पन्ने इतिहास के मुल्क के सीने में शमशीर हो गए
जो लड़े जो मरे वो शहीद हो गए
जो डरे जो झुके वो वजीर हो गए.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
सारे जहां में प्यारा मेरा हिंदुस्तान है
इसकी खातिर मेरे सौ जन्म भी कुर्बान हैं,
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं