एम एस धोनी फिल्म साल 2016 की सबसे चलने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. आज भी अगर ये फिल्म टीवी पर आ जाए तो लोग इस फिल्म को देखे बिना हट नहीं सकते हैं. इस फिल्म में धोनी के किरदार के अलावा भी ऐसे कई किरदार थे जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. आपको छोटे धोनी याद हैं तो उनकी बहन भी याद होगी. धोनी की बहन जयंती का किरदार भूमिका चावला और स्वीनी खरा ने निभाया था.
वहीं हाल ही में स्वीनी (Swini Khara) की कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में स्वीनी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. फैंस भी उनकी इन तस्वीरों तो देख काफी हैरान हैं कि ये वही स्वीनी हैं जो एमएस धोनी फिल्म में जयंती के किरदार में नजर आईं थीं. एक फैन ने कमेंट कर कहा ये वही मासूम बच्ची है यकीन नहीं होता तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इतनी बड़ी कब हुईं.
<
आपको बता दें कि स्वीनी ने एक नहीं बल्कि कई फिल्में और सीरियल किए हैं. वे 'जिंदगी खट्टी-मीठी', 'दिल मिल गए', 'चीनी कम', 'चिंगारी', 'परीनीता' जैसी बड़ी फिल्म में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें खास पहचान एम एस धोनी फिल्म से मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं