सूरज पंचोली फिल्म 'हीरो' में नजर आ चुके हैं.
नई दिल्ली:
कंगना रनोट ने अपने इंटरव्यू में यूं तो आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए, लेकिन अब इसका खामियाजा उनके बेटे सूरज पंचोली को भुगतना पड़ा रहा है. लोगों के लगातारा सवालों से परेशान होकर एक्टर सूरज पंचोली ने मंगलवार को ट्विटर से विदा ले ली. कंगना रनोट के इंटरव्यू के बाद से ही कई लोग ट्विटर पर सूरज पंचोली से सवाल-जवाब कर रहे थे. ऐसे में गुस्साए सूरज पंचोली ने कुछ ट्वीट्स कर अपना पक्ष साफ किया और फिर ट्विटर को अलविदा कह दिया. अपने ट्वीट्स में सूरज पंचोली ने मीडिया से रिक्वेस्ट की कि वह उन्हें और उनकी बहन को इस पूरे मामले से दूर रखें. दरअसल कंगना ने अपने इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों में आदित्य पंचोली द्वारा परेशान किए जाने और रिश्तों को लेकर खुल कर बात की थी.
यह भी पढ़ें: कंगना पागल है, कीचड़ में पत्थर मारो तो अपने ही कपड़े गंदे होते हैं: आदित्य पंचोली
सूरज पंचोली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं और मैं इस सब से दूर रहना चाहता हूं. यह कुछ ऐसा है, जिससे मैं सालों से बचने की कोशिश कर रहा हूं. और मुझे लगता है कि यह जरूरी नहीं कि आप हर आर्टिकल में मुझे और मेरी बहन को टैग करें.' सूरज ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'प्लीज एक बार एक बेटी और बेटे के नजरिए से इसे सोचिए. जो आपको कहना है कहिए पर हमें इसमें मत घसीटिए. शुक्रिया.'
यह भी पढ़ें: कंगना रनोट के इंटरव्यू पर 'सिमरन' के लेखक बोले, 'क्योंकि तुम एक मुंहफट औरत हो...'
दरअसल कंगना रनोट ने आदित्य पंचोली के बारे में बातचीत करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'उसने अपार्टमेंट तो मेरे लिए लिया था लेकिन उसमें मेरे ही दोस्तों को आने की इजाज़त नहीं थी. यह एक तरह का हाउस अरेस्ट था.' कंगना ने कहा, ' मेरी फिल्म गैंगस्टर रिलीज़ ही होने वाली थी. मैं नाबालिग थी. मुझे याद है कि किस तरह मैं उसकी बीवी (ज़रीना वहाब) के पास गई और मिली और मैंने उससे कहा था प्लीज़, मुझे बचा लीजिए! मैं आपकी बेटी से भी छोटी हूं. मैं नाबालिग हूं और अपने घरवालों को भी नहीं बता सकती.'
VIDEO: NDTVYouthForChange : औरत के लिए डिग्निटी सबसे अहम : कंगना रनोट
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: कंगना पागल है, कीचड़ में पत्थर मारो तो अपने ही कपड़े गंदे होते हैं: आदित्य पंचोली
सूरज पंचोली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं और मैं इस सब से दूर रहना चाहता हूं. यह कुछ ऐसा है, जिससे मैं सालों से बचने की कोशिश कर रहा हूं. और मुझे लगता है कि यह जरूरी नहीं कि आप हर आर्टिकल में मुझे और मेरी बहन को टैग करें.' सूरज ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'प्लीज एक बार एक बेटी और बेटे के नजरिए से इसे सोचिए. जो आपको कहना है कहिए पर हमें इसमें मत घसीटिए. शुक्रिया.'
यह भी पढ़ें: कंगना रनोट के इंटरव्यू पर 'सिमरन' के लेखक बोले, 'क्योंकि तुम एक मुंहफट औरत हो...'
दरअसल कंगना रनोट ने आदित्य पंचोली के बारे में बातचीत करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'उसने अपार्टमेंट तो मेरे लिए लिया था लेकिन उसमें मेरे ही दोस्तों को आने की इजाज़त नहीं थी. यह एक तरह का हाउस अरेस्ट था.' कंगना ने कहा, ' मेरी फिल्म गैंगस्टर रिलीज़ ही होने वाली थी. मैं नाबालिग थी. मुझे याद है कि किस तरह मैं उसकी बीवी (ज़रीना वहाब) के पास गई और मिली और मैंने उससे कहा था प्लीज़, मुझे बचा लीजिए! मैं आपकी बेटी से भी छोटी हूं. मैं नाबालिग हूं और अपने घरवालों को भी नहीं बता सकती.'
VIDEO: NDTVYouthForChange : औरत के लिए डिग्निटी सबसे अहम : कंगना रनोट
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं