विज्ञापन

ना धुरंधर 2, ना ही टॉक्सिक और बैटल ऑफ गलवान, 2026 में शाहरुख की इस फिल्म का फैन कर रहे बड़ी बेसब्री से इंतजार

आईएमडीबी ने साल 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज की लिस्ट रिलीज कर दी है. इस लिस्ट में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की मूवी हैं लेकिन बाजी शाहरुख खान मार ले गए हैं.

ना धुरंधर 2, ना ही टॉक्सिक और बैटल ऑफ गलवान, 2026 में शाहरुख की इस फिल्म का फैन कर रहे बड़ी बेसब्री से इंतजार
आईएमडीबी की लिस्ट के किंग बने शाहरुख खान
नई दिल्ली:

साल 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज की लिस्ट आ गई है. आईएमडीबी ने 2026 की सबसे प्रत्याशित भारतीय फिल्मों की सूची जारी की है. यह लिस्ट दुनिया भर के 25 करोड़ से अधिक मंथली विजिटर्स के पेज व्यूज के आधार पर तैयार की गई है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किंग' पहले नंबर पर है, जो बॉलीवुड के बादशाह की लगभग तीन साल बाद बड़ी स्क्रीन पर वापसी है. इस तरह किंग खान बहुत ज्यादा हाथ-पैर मारे बिना ही, इस लिस्ट में भी किंग बन बैठे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आईएमडीबी के अनुसार, शाहरुख खान की 'किंग (Shah Rukh Khan King)' की ग्लोबल ऑडियंस के बीच जबरदस्त हाइप है. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, जो पहले शाहरुख खान के साथ 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दे चुके हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी जैसे कलाकार भी हैं. खास बात यह कि इसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी थिएट्रिकल डेब्यू कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है.

Latest and Breaking News on NDTV

आईएमडीबी की टॉप 20 सबसे प्रत्याशित भारतीय फिल्मों की सूची इस प्रकार है: किंग, रामायण पार्ट 1, जना नायगन, स्पिरिट, टॉक्सिक, बैटल ऑफ गलवान, अल्फा, धुरंधर 2, बॉर्डर 2, लव इंश्योरेंस कंपनी, फौजी द पैराडाइज, पेड्डी, ड्रैगन, लव एंड वॉर, भूत बंगला, बेंज, शक्ति शालिनी, पैट्रियट, ओ रोमियो. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस लिस्ट में पांच भाषाओं की फिल्म हैं. 10 हिंदी, 5 तेलुगु, 3 तमिल, 1 मलयालम और 1 कन्नड़. कई बड़े सितारे एक से अधिक फिल्मों में नजर आएंगे, जैसे नयनतारा ('टॉक्सिक' और 'पैट्रियट'), यश ('रामायण पार्ट 1' और 'टॉक्सिक'), सनी देओल ('रामायण पार्ट 1' और 'बॉर्डर 2'), प्रभास ('स्पिरिट' और 'फौजी'), रणबीर कपूर ('रामायण पार्ट 1' और 'लव एंड वॉर'), आलिया भट्ट ('अल्फा' और 'लव एंड वॉर') तथा तृप्ति डिमरी ('स्पिरिट' और 'ओ रोमियो').

Latest and Breaking News on NDTV

लिस्ट में दो सीक्वल भी शामिल हैं, 'धुरंधर 2' और 'बॉर्डर 2'. साथ ही, यह विभिन्न सिनेमैटिक यूनिवर्स को आगे बढ़ाती है, जैसे अल्फा (YRF स्पाई यूनिवर्स), बेंज (लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स) और शक्ति शालिनी (मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स).

Latest and Breaking News on NDTV

शाहरुख खान की 'किंग' का टॉप पर होना उनके फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है. 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद SRK की यह वापसी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली लग रही है. IMDb की यह लिस्ट दर्शाती है कि 2026 भारतीय सिनेमा के लिए एक धमाकेदार साल साबित होगा, जहां एक्शन, माइथोलॉजी, वॉर ड्रामा और रोमांस जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्में दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींचेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com