हर साल की तरह इस साल भी आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस) 2024 शुरू होने के लिए तैयार है. इसको लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. अब आईफा 2024 अवॉर्ड्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पहली बार आईफा अवॉर्ड्स में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. इस साल अवॉर्ड्स में चार अलग भाषाओं की फिल्मों को जगह दी गई है. यह चार भाषाएं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ है. इसके साथ ही अब आईफा अवॉर्ड्स में हिंदी को मिलाकर कुल पांच भाषाओं की फिल्मों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इसके अलावा आईफा अवॉर्ड्स 2024 के डे शेड्यूल भी सामने आ गया है. अबू धाबी में होने वाला यह अवॉर्ड 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. तीनों दिनों का शेड्यूल कुछ इस तरह से होगा :-
• पहले दिन, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ की फिल्मों के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे.
• दूसरे दिन, हिंदी फिल्मों को पुरस्कार दिए जाएंगे.
• तीसरे दिन संगीत पुरस्कारों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
इस बात की जानकारी मंगलवार को हुई आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण जौहर, राणा दग्गुबाती, सिद्धांत चतुर्वेदी, अभिषेक बनर्जी और शाहरुख खान जैसे कलाकार शामिल हुए. आपको बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स कई कारणों से सुर्खियों में रहता है. जहां फैंस के पसंदीदा एक्टर इस पुरस्कार से नवाजे जाते हैं तो नहीं कई कलाकार सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस की वजह से खूब चर्चा बटोरते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं