
बेहद बड़े बजट में और बड़े सितारों के साथ फिल्म रामायण की शूटिंग जोर शोर से चल रही है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी मां सीता के रोल में दिखाई देंगे. यूं तो रामायण की कहानी देश के जनमानस के दिलों में बसी है और फिल्म से लेकर टीवी सीरियल तक इस कहानी पर बन चुके हैं. लेकिन अगर कभी आपको हॉलीवुड में बनी रामायण देखने का मौका मिले तो कैसा लगेगा. हालांकि इसकी संभावना कम ही है लेकिन एआई की मदद से उसकी कल्पना बहुत ही खूबसूरत बनकर सामने आई है. एआई की मदद से दिखाया गया है कि अगर रामायण हॉलीवुड में बनती तो इसके सितारे कैसे दिखते.
थॉर को मिला भगवान राम का रोल
हाल ही में इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस एआई वीडियो में हॉलीवुड में बनने वाली रामायण की कल्पना को साकार किया गया है. मार्वल मूवी में थॉर बनकर छाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ को हॉलीवुड की रामायण में भगवान राम दिखाया गया है. वंडर वुमेन और रेड नोटिस जैसी फिल्मों में काम करने वाली मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट इस फिल्म में मां सीता के किरदार में दिख रही हैं. वहीं लक्षण का रोल टॉम हॉलैंड करते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि टॉम हॉलैंड स्पाइडर मैन के किरदार के लिए जाने जाते हैं. हॉलीवुड की रामायण में जेसन मोमोआ हनुमान जी के किरदार में दिख रहे हैं और इडिस एल्बा रावण के किरदार में धांसू लग रहे हैं.
भगवान शिव से लेकर इंद्र तक, हॉलीवुड हीरोज लगे सुपरहिट
एआई के इस कमाल के क्रिएशन में एलिजाबेथ ओल्सेन मंदोदरी के रूप में दिखाई दे रही हैं वहीं डेनियल कालूया भरत के रोल में दिख रहे हैं. एंथनी हॉपकिंस दशरथ बने हैं और लुपिता यंग ओ कैकई बनी दिख रही हैं. टिल्डा स्विंटन कपटी मंथरा बनी दिख रही हैं. टॉम हार्डी अपनी भारी भरकम कद काठी में कुंभकरण बने दिख रहे हैं. वहीं कार्ल अर्बन वानर राज सुग्रीव के रोल में जंच रहे हैं. ल्यूक इवान्स इस क्रिएशन में भगवान शिव बने दिखे हैं और जेक गिलेनहाल इंद्र के रोल में दिख रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो मार्वल मूवी के अधिकतर एक्टर रामायण के किरदारों में बेहद फिट और शानदार नजर आ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कभी हॉलीवुड में भी रामायण बने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं