विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2022

अगर मैं गलत नहीं हूं तो ट्रोल्स की बात का मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता: जाह्नवी कपूर

एनडीटीवी से खास बातचीत में जाह्नवी ने अपने जीवन को लेकर कई अहम खुलासे किए और ये भी बताया कि वह ट्रोल्स के साथ कैसे डील करती हैं.

जाह्नवी कपूर से एनडीटीवी की खास बातचीत

नई दिल्ली:

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' इन दिनों चर्चा में है. जाह्नवी कपूर की फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है. जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं और कहानी उनके किरदार जैरी के इर्द गिर्द घूमती है. 'गुड लक जेरी' साउथ की सुपरहिट फिल्म कोलामावू कोकिला की हिंदी रीमेक है. एनडीटीवी से खास बातचीत में जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्म और करियर को लेकर कई अहम खुलासे किए और यह भी बताया कि वह ट्रोल्स के साथ कैसे डील करती हैं. 

जाह्नवी कपूर ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें नई नई चुनौतियां लेने में मजा आता है. उन्होंने कहा कि 'मैं नदी में छलांग लगा सकती हूं, पहाड़ देख कर मेरा मन करता है तो मैं उस पर चढ़ने लगती हूं या बीच सड़क खड़ी होकर डांस कर सकती हूं. मैं नहीं सोचती कि मुझे कौन देख रहा है, अगर मेरा मन है तो मैं इन चीजों को करूंगी और नहीं है तो नहीं करूंगी, दूसरी कोई बात मुझे प्रभावित नहीं करती.'

जाह्नवी कपूर को उनके अभिनय और स्टाइल के लिए खूब सराहा जाता है, वहीं कुछ लोग उनके कपड़ों और फैशन को लेकर कई बार उन्हें ट्रोल भी करते हैं. हालांकि इन ट्रोल्स का जाह्नवी कपूर पर कोई असर नहीं होता. जाह्नवी कहती हैं, 'अगर मुझे लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे अफसोस होता है लेकिन अगर मैंने कुछ गलत नहीं किया है और मैं अपने फैशन को लेकर कॉन्फिडेंट हूं तो फिर मुझे किसी के कुछ कहने से असर नहीं पड़ता'. जाह्नवी ने आगे कहा कि 'मेरी बहन या पापा या फिर मेरी करीबी दोस्तों के साथ मेरा झगड़ा हो जाए तो मेरा दिल दुखता है और मुझे बुरा लगता है, लेकिन बाकी किसी के कुछ कहने से मुझे फर्क नहीं पड़ता.'

VIDEO: जाह्नवी कपूर ने कहा- वरुण और रणबीर के साथ अच्‍छी लगेगी मेरी जोड़ी, आलिया करती है प्रेरित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Good Luck Jerry, जाह्नवी कपूर, Janhvi Kapoor, Janhvi Kapoor To NDTV
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com