विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

जो न कर सकी बेबी जॉन वो कर दिखाया साउथ की आइडेंटिटी ने, चार दिन में छाप डाले इतने करोड़

पिछले साल वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद थी, लेकिन बेबी जॉन एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी.

जो न कर सकी बेबी जॉन वो कर दिखाया साउथ की आइडेंटिटी ने, चार दिन में छाप डाले इतने करोड़
आइडेंटिटी ने सिर्फ दिन में की बंपर कमाई
नई दिल्ली:

पिछले साल वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद थी, लेकिन बेबी जॉन एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी. इतना ही नहीं यह फिल्म पहले वीकेंड पर 30 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकती थी. लेकिन एक फिल्म ने चार दिन में अपने बजट की तुलना में शानदार कमाई की है.  सिर्फ चार दिनों में 23.20 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ आइडेंटिटी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं. मलयालम सिनेमा के लिए साल 2024 मील का पत्थर साबित हुआ है, जिसमें कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. 

मंजुम्मेल बॉयज, एआरएम, आवेशम, किष्किंदा कंदम, गुरुवायूर अम्बालानदायिल, वाजा, आदु जीवितम, अन्वेशीपिन कंडेथुम, ओस्लर, भ्रमयुगम, वाजशांगल शेषम, प्रेमलु और कई अन्य फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. मार्को की रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर उन्माद अपने चरम पर पहुंच गया. मंजुम्मेल बॉयज, एआरएम, आवेशम और प्रेमलु जैसी फिल्मों ने अन्य राज्यों में मलयालम सिनेमा के लिए नए रास्ते खोले, जिससे मार्को को शानदार सफलता मिली. जबकि दर्शक बेसब्री से यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि 2025 कैसा होगा, आइडेंटिटी सिनेमाघरों में आई और सिर्फ चार दिनों में दुनिया भर में 23.20 करोड़ रुपये का बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. फिल्म ने अपने तमिल वर्जन में भी हिट का दर्जा हासिल किया, जिससे 2025 के बॉक्स ऑफिस लाइनअप में इसकी जगह और पक्की हो गई.

आइडेंटिटी अखिल पॉल और अनस खान द्वारा लिखित और निर्देशित है, राजू मल्लियथ और डॉ. सीजे रॉय द्वारा निर्मित है, और ड्रीम बिग फिल्म्स के माध्यम से गोकुलम मूवीज़ द्वारा वितरित की गई है. चूंकि "आइडेंटिटी" की सफलता आशावाद को प्रेरित करती रहती है, इसलिए यह देखना बाकी है कि क्या आगामी रिलीज बॉक्स ऑफिस पर इस गति को बनाए रख पाती हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com