विज्ञापन

धनाश्री वर्मा ने किया था रणबीर कपूर के दांतों का इलाज, बोलीं- उनके दांत काफी...

फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ धनाश्री के मुंबई स्थित घर गईं, जहां दोनों ने खाने, करियर के किस्सों और जिंदगी में आए बदलावों पर खुलकर बात की.

धनाश्री वर्मा ने किया था रणबीर कपूर के दांतों का इलाज, बोलीं- उनके दांत काफी...
Dhanashree Verma treated Ranbir Kapoor Teeths: धनाश्री वर्मा ने किया था रणबीर कपूर के दांतों का इलाज
नई दिल्ली:

टीम इंडिया क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी, डांसर-एक्ट्रेस और डेंडिस्ट धनाश्री वर्मा ने उन दिनों को याद किया है, जब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के दांतों का इलाज किया था. डांसर बनने से पहले धनाश्री एक डेंटिस्ट हुआ करती थीं. दरअसल, बॉलीवुड फिल्मों की कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपने फूड व्लॉग से बहुत चर्चा में हैं. वह अपने कुक के साथ एक बाद एक स्टार्स के घर में जाती हैं और उनकी पर्सनल लाइफ को कुरेदती हैं. इस बार फराह खान अपने कुक को लेकर धनाश्री वर्मा के घर पहुंचीं और उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की.

रणबीर कपूर के बारे में क्या बोलीं धनश्री ?
व्लॉग में, फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ धनाश्री के मुंबई स्थित घर गईं, जहां दोनों ने खाने, करियर के किस्सों और जिंदगी में आए बदलावों पर खुलकर बात की. अपने सफर के बारे में बात करते हुए, धनाश्री ने मनोरंजन जगत में आने से पहले मेडिकल लाइन में अपने छोटे से वर्किंग एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया.

धनाश्री ने कहा, 'मैंने तीन साल तक प्रैक्टिस की, बांद्रा और लोखंडवाला में एक ही क्लिनिक था. सभी टीवी स्टार्स वहां आते थे और मैंने एक बार रणबीर कपूर का भी इलाज किया था'. फराह ने तुरंत मजाक करते हुए कहा, 'तुमने उसके मुंह के अंदर देखा? कैसा था? क्या वो अलग था? इस पर धनाश्री ने हंसते हुए जवाब दिया, 'वो मेरा काम था, वे काफी साफ सुथरे थे.

अब कैसा है चहल से रिश्ता?
धनाश्री डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में पूर्व पति चहल संग पार्टिसिपेट कर चुकी हैं और इस पर भी फराह खान ने बात की और अब चहल से उनका रिश्ता कैसा और क्या चल रहा है जैसे सवाल किए तो धनाश्री ने बताया कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है और वह अब भी उनके साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ता रखती हैं. धनाश्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अशनीर ग्रोवर के अपकमिंग रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रीमियर अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com