
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘सुपर30' की रिलीज डेट बदल दी गई है. यह फिल्म अब 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 'सुपर 30' पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. इस दिन दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में 'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका' रिलीज होने जा रही हैं, जिस वजह से भी डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. अभिनेता ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. ऋतिक ने लिखा, ‘‘ ‘सुपर30' के 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होने की जानकारी देते हुए खुश हूं. बहुत जल्द समय बदलने वाला है.'' ‘सुपर30' पटना के आनंद कुमार की कहानी है, जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े 30 छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं. फिल्म का निर्माण ‘रिलायंस इंटरटेनमेंट' और ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के बैनर तले किया गया है.
'सिया के राम' सीरियल के 'श्रीराम' ने निभाया किन्नर का रोल, यूं दिखालाई संघर्ष की कहानी
IT'S OFFICIAL... #Super30 to release on 26 July 2019... Stars Hrithik Roshan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
टीचर्स डे (Teachers' Day) के मौके पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' कापोस्टर जारी किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका में दिखेंगे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था 'सुपर 30' पर बन रही बायोपिक अभी रिलीज नहीं हुई, लेकिन अभी से यह लोगों की पहली पसंद बन गई है. सितंबर महीने में गूगल पर ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'सुपर 30' सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा था.
फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है जिन पर ‘मी टू' अभियान के दौरान ‘फैंटम फिल्मस' की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि बहल लगातार इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मशहूर निर्देशक विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली बायोपिक 'सुपर 30' में इस संस्था के संस्थापक आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे शिक्षा के जरिए दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं