विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

ऋतिक रोशन की 'अग्निपथ' को हुए 10 साल, विजय दीनानाथ चौहान ने लिया था पिता की मौत का बदला

'अग्निपथ' का नाम आते ही अमिताभ बच्चन के आइकोनिक मोनोलॉग 'विजय दीनानाथ चौहान' की याद आ जाती है. ऋतिक रोशन की फिल्म को आज दस साल हो गए हैं.

ऋतिक रोशन की 'अग्निपथ' को हुए 10 साल, विजय दीनानाथ चौहान ने लिया था पिता की मौत का बदला
ऋतिक रोशन की Agneepath को हुए दस साल
नई दिल्ली:

'अग्निपथ' का नाम आते ही अमिताभ बच्चन के आइकोनिक मोनोलॉग 'विजय दीनानाथ चौहान' की याद आ जाती है. हालांकि, 2012 के रिवेंज-ड्रामा में ऋतिक रोशन का मोनोलॉग (क्लाइमेक्स में) 1990 के कल्टक्लासिक के लिए एक उपयुक्त ट्रिब्यूट है, जिसमें डैनी डेन्जोंगपा और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आए थे. ऋतिक रोशन ने Agneepath के 10 साल पूरा होने पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का वीडियो भी फैन्स के साथ साझा किया है. 

ऋतिक रोशन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'साल साल बीत भी गए...इसके ख्याल ने ही मुझे उस चिंता और भारी जिम्मेदारी की याद दिला दी है जो मुझे Agneepath रीमेक का हिस्सा बनने पर महसूस हुई थी. विजय दीनानाथ चौहान के मेरे वर्जन को मौका देने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद. प्रतिभाशाली करण मल्होत्रा, करण जौहर के गाइडेंस में धर्मा की अद्भुत टीम, मेरी प्यारी प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त सर और शानदार कास्ट क्रू को मेरा प्यार. ऋषि अंकल के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे करियर में हमेशा माइलस्टोन रहेगा.'

नए विजय दीनानाथ चौहान के रूप में ऋतिक रोशन ने अपनी अद्भुत परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया, जो फिल्म में 'गुस्से' की वास्तविक भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए, अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेताब है. Agneepath जैसी प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा बनने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, ऋतिक ने कुछ साल पहले उल्लेख किया था कि ऐसी कितनी कम स्क्रिप्ट होती है जिसमें अभिनेता को सब कुछ जोखिम में डालने की आवश्यकता होती है और वह इसी तरह की भूमिकाओं की तलाश में रहते हैं. ऐसी ही एक फिल्म उनके लिए अग्निपथ थी.

हाल ही में उनके जन्मदिन के विशेष अवसर पर लॉन्च हुई उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विक्रम वेधा' से ऋतिक के फर्स्ट लुक को दर्शकों, इंडस्ट्री और क्रिटिक्स द्वारा बेहद पसंद किया गया है. साथ ही, सुपरस्टार जल्द दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में भी नजर आएंगे.

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com