
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर फैंस में क्रेज पैदा हो गया हैं. फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने जा रहा है और खबर है कि फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर साल 2019 में आई ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म का ही सीक्वल है. वॉर वन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस हासिल की थी. वॉर में जबरदस्त एक्शन सीन थे और इस फिल्म की शूटिंग 7 देशों में हुई थी.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका
बॉलीवुड डायरेक्टर सिद्धान्त आनन्द के डायरेक्शन में बनी वॉर में ऋतिक रोशन एक सीक्रेट एजेंट बने थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ का भी शानदार रोल था. इसके अलावा फिल्म में वाणी कपूर, अनुप्रिया गोयनका और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी थे. फिल्म में एक्शन सीन लोगों को इतने पसंद आए कि 160 करोड़ में बनी इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सुनामी ला दी थी. यशराज बैनर के तले बनी ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
कई देशों में हुई थी फिल्म की शूटिंग
सीक्रेट एजेंट पर बनी इस फिल्म में रियलिटी लाने के लिए करीब सात देशों में सीन शूट किए गए थे. फिल्म की शूटिंग इंडिया के साथ साथ इटली, फिनलैंड, स्वीडन, जॉर्जिया, पुर्तगाल और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में की गई थी. इंडिया की बात करें तो इसके सीन शूट करने के लिए टीम दिल्ली,केरल और उत्तराखंड के कई शहरों में गई. अपनी कमाल की लोकेशन के चलते लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. आपको बता दें कि ऋतिक और टाइगर के बीच कार रेस की शूटिंग फिनलैंड के आर्कटिक सर्किल में की गई थी जहां सब कुछ जमा हुआ होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं