विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2022

ऋतिक रोशन के बेटे रेहान हो गए हैं बड़े और दिखने लगे हैं पापा से भी हैंडसम, लेटेस्ट Photo देख उड़े फैन्स के होश 

रेहान की एक लेटेस्ट फोटो वायरल हुई है, जिसके देख फैन्स हैरान हैं. रेहान लुक्स के मामले में अपने पिता ऋतिक रोशन को भी मात देते नजर आ रहे हैं.

ऋतिक रोशन के बेटे रेहान हो गए हैं बड़े और दिखने लगे हैं पापा से भी हैंडसम, लेटेस्ट Photo देख उड़े फैन्स के होश 
ऋतिक रोशन फोटो
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन अपने बेटे रेहान और रिदान की वजह से दोनों को आज भी साथ देखा जाता है. ऋतिक और सुजैन के बड़े बेटे रेहान ने कल अपना 16वां जन्मदिन मनाया और आज उनकी मां सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रेहान अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. रेहान की उम्र अभी भले ही 16 साल हो, लेकिन इस उम्र में ही वे अपनी मां के कंधों तक पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं, रेहान लुक्स के मामले में अपने पिता ऋतिक रोशन को भी मात देते नजर आ रहे हैं.

सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वे अपने दोनों बेटों के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो में बीच में सुजैन नजर आ रही हैं और उनके लेफ्ट रेहान और राइट रिदान खड़े हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सुजैन इसके कैप्शन में लिखती हैं, "Whatever it takes..Here is to the adrenaline in my veins…Heartmonsters". इस पोस्ट को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. लोग जमकर इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इसने तो लुक्स में पापा को भी फेल कर दिया". तो एक ने लिखा है, "रेहान ऋतिक के बाद बॉलीवुड का दूसरा हैंडसम डूड बनेगा". गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी. शादी के 14 साल बाद रिश्ते में आई दरार के बाद दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं और आगे बढ़ चुके हैं.

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com