
'विक्रम वेधा' में यूं वेधा बने ऋतिक रोशन
फैन्स ने बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन की वापसी का बेसब्री से इंतजार किया और उनका यह इंतजार रंग भी लाया. विक्रम वेधा के साथ, सुपरस्टार ने एक नया प्रदर्शन बेंचमार्क स्थापित किया, एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई और अपने सुपरस्टारडम के साथ समझौता न करते हुए किरदार के सार को प्रतिबिंबित किया. ऋतिक रोशन ने न केवल 'वेधा' की भूमिका निभाई, बल्कि किरदार की बारीकियों को पूरी तरह से अब्सॉर्ब करते हुए 'वेधा' बन गए. दिलचस्प बात यह है कि उस कैरेक्टर को स्क्रीन पर जिंदा करने के लिए सुपरस्टार ने सभी मुश्किलों को पीछे छोड़ दिया और मेहनत के दम पर 'वेधा' बन गए. वॉयस ट्रेनिंग और स्पीकिंग जिबरिश, डायलॉग रिहर्सल, 1980 के दशक के म्यूजिक पर डांस करने, नेचर को इमोट करने और अपने तौर-तरीकों और बोली को शूटिंग के दौरान मॉनिटर करने तक ऋतिक ने सबकुछ किया और इस प्रोसेस में पूरी तरह से खुद को ढाल लिया.
यह भी पढ़ें
15 साल में एकदम बदल गया 'उतरन' की 'इच्छा' का लुक, टीना दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई है हैरान
'जैसी करनी वैसी भरनी' में छोटे गोविंदा बना यह बच्चा बना बॉलीवुड का पॉपुलर एक्टर, हीरो से ज्यादा विलेन के रोल में आया पसंद, पहचाना क्या?
शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर करेंगी दूसरी शादी, मंगेत्तर संग फोटो शेयर करके लिखा- 'भाग्य ने हमारे दिलों को...'
ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी भूमिका के लिए अपनी तैयारी के बिहाइंड द सीन फुटेज को फैन्स के साथ शेयर किया और कहा, 'वेधा बनने के लिए मुझे पहले 'येडा' होने में आराम ढूंढना पड़ा. वेधा बनने के लिए नौ महीने की तैयारी की यानी अक्टूबर 2021 से जून 2022 तक. ठीक उतना ही समय जब मानव जीवन जन्म लेता है. वेधा स्क्रैच से ढालने की एक प्रक्रिया रही है, आज यह एक ऐसा किरदार है जिस पर मुझे गर्व है. वेधा की तरह बात करना, चलना, नाचना, खाना और जीना सीखना बेहद आनंददायक रहा है. वेधा में भले ही ऋतिक न हों, लेकिन ऋतिक में वेधा हमेशा रहेगा.'
VIDEO: आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र