विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 01, 2023

सबा आजाद के बर्थडे पर ऋतिक ने खुलकर किया प्यार का इजहार, बताया गर्लफ्रेंड को फैमिली तो सुजैन खान ने यूं किया रिएक्ट

Hrithik Roshan-Saba Azad: ऋतिक ने सबा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, जिस पर एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान का भी कमेंट आया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.

Read Time: 2 mins
सबा आजाद के बर्थडे पर ऋतिक ने खुलकर किया प्यार का इजहार, बताया गर्लफ्रेंड को फैमिली तो सुजैन खान ने यूं किया रिएक्ट
Saba Azad Birthday: सबा आजाद के बर्थडे पर ऋतिक ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

Hrithik Roshan Post For Saba Azad: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते भी चर्चा में बने रहते हैं. ऋतिक, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और उनके साथ अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट भी कर चुके हैं. वहीं अब सबा (Saba Azad Birthday) के बर्थडे पर ऋतिक ने एक बार फिर उनके लिए सरेआम अपने प्यार का इजहार किया. ऋतिक ने सबा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, जिस पर एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान का भी कमेंट आया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.

ऋतिक ने सबा के साथ जो फोटो शेयर की है, उसमें वे सीढ़ियों पर बैठे कैमरे को देख मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. वहीं सबा ने ऋतिक का हाथ पकड़ा हुआ है. इसे शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा है, "हम ऐसी जगह तलाशते हैं जहां आप गर्माहट महसूस करें, प्रेरणा मिल सके, इतना सेफ फील कर सकें. हर किसी को ऐसे पार्टनर की तलाश होती है. इतना कंफर्ट हो कि साथ में चिल्ला सकें. ऐसा पार्टनर जिसके साथ हम दिल खोलकर जिंदगी से कह सकें कि बताओ तुम और क्या क्या देने वाली हो, हम रोमांच से गुजरने के लिए तैयार हैं. मैं तुम्हारे साथ ऐसा ही महसूस करता हूं".

ऋतिक आगे लिखते हैं, "'तुम मेरा घर हो, जहां से रोमांच की शुरुआत होती है. दुनियादारी निभाते हुए भी एक जादुई एहसास होता है और मैंने तुमसे ये सब सीखा है. तुम जैसी हो वैसी रहने के लिए शुक्रिया. चलो हम रोमांच पर निकलते हैं, हैप्पी बर्थडे माय लव". बता दें कि इस पोस्ट पर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान का भी कमेंट आया है. उन्होंने लिखा है, "ओह...आप दोनों के लिए बहुत सारा प्यार". 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
करीना कपूर की सासू मां को एक आंख नहीं भाई उनकी ये फिल्म, बताया बेतुका और समझ से परे
सबा आजाद के बर्थडे पर ऋतिक ने खुलकर किया प्यार का इजहार, बताया गर्लफ्रेंड को फैमिली तो सुजैन खान ने यूं किया रिएक्ट
Exclusive: अमेरिका में था, बिग बॉस की टीम ने प्राइवेट जेट से बुलाया ये कंटेस्टेंट!
Next Article
Exclusive: अमेरिका में था, बिग बॉस की टीम ने प्राइवेट जेट से बुलाया ये कंटेस्टेंट!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;