विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2025

थिएटर और चर्च में एक साथ दिखाई जाएगी ये हॉरर मूवी, भूल कर भी घर मत ले आना ये खिलौना

हॉरर फिल्म द मंकी थिएटर्स के साथ ही चर्च में भी रिलीज होगी. ये अमेरिकी फिल्म 21 फरवरी 2025, शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. ऐसा पहली बार होगा जब कोई फिल्म चर्च में दिखाई जा सकेगी.

थिएटर और चर्च में एक साथ दिखाई जाएगी ये हॉरर मूवी, भूल कर भी घर मत ले आना ये खिलौना
The Monkey Horror Movie: थिएटर ही नहीं चर्च में भी रिलीज होगी ये हॉरर मूवी
नई दिल्ली:

आजकल हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चलन बहुत बढ़ गया है, ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी हॉरर कॉमेडी मूवी बहुत पसंद की जाती है, जो डरावनी होने के साथ-साथ आपको हंसी और गुदगुदाने का काम भी करती है. हॉलीवुड में ऐसी कई सारी डरावनी फिल्में है, जो चर्च तक पहुंच चुकी है, लेकिन द मंकी चर्चों के साथ पूरे अमेरिका के सिनेमाघर में एक साथ रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई है. दरअसल ये फिल्म 21 फरवरी 2025, शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. यह 1980 में आई स्टीफन किंग की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है, इसमें एक्टर थियो जेम्स लीड रोल में नजर आएंगे.

गेम्सराडार डॉट कॉम के मुताबिक, द मंकी हॉलीवुड की इकलौती ऐसी फिल्म है, जो अमेरिका के सभी चर्चों के साथ सिनेमाघर में एक साथ रिलीज की जाएगी. इसे चर्च में देखने के लिए आपको एक फॉर्म फिल करना है, जिसमें आपको 100 या उससे कम शब्दों में इस फिल्म और अपने बारे में बताना है और उसके बाद आप ओज पर्किन्स के डायरेक्शन में बनी द मंकी फिल्म को चर्च में देखा जा सकेगा.

द मंकी फिल्म की कहानी 1980 में आई स्टीफन किंग की स्टोरी पर बेस्ड कहानी है. इसमें थियो जेम्स दो जुड़वां भाइयों की भूमिका निभाते हैं, जो खुद को एक शापित खिलौने बंदर से परेशान पाते हैं. जब जुड़वां भाई बिल और हैल को अपने पिता का पुराना बंदर खिलौना मिलता है. तो भयानक मौतों का सिलसिला शुरू हो जाता है. वो खिलौने को फेंक देने और अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला करते हैं. लेकिन ये बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ता है. इस फिल्म का डायरेक्शन ओज पार्किंसन ने किया है और फिल्म में थियो जेम्स के अलावा तातियाना मसलनी, एलिजा वुड, क्रिश्चियन कॉनवेरी, कॉलिन ओ'ब्रायन, रोहन कैंपबेल और सारा लेवी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com