
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 और अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 सुर्खियों में हैं. दोनों कलाकारों को पसंद करने वाले फैंस इन दोनों फिल्मों को देख रहे हैं. हालांकि केसरी 2 की तुलना में अब रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्मों को एक फिल्म से धूल चटा डाली है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. इस फिल्म का नाम हिट: द थर्ड केस है.
इस फिल्म में साउथ की दिग्गज एक्टर नानी मुख्य भूमिका में हैं. हिट: द थर्ड केस 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बीते 6 दिन के अंदर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. अब तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक नानी की हिट: द थर्ड केस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच रही है इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 6वें दिन इस एक्शन थ्रिलर ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 58.55 करोड़ रुपये हो गया है.
हिट: द थर्ड केस ने अपने पहले मंगलवार को कुल 20.13% तेलुगु ऑक्यूपेंसी दर्ज की. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह के शो में 14.34%, दोपहर के शो में 28.53%, शाम के शो में 19.93% और रात के शो में 23% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिट: द थर्ड केस का बजट करीब 70 करोड़ रुपये है. यानी यह फिल्म जल्द अपना बजट पूरा करने वाली है. शैलेश कोलानू की ओर से निर्देशित हिट: द थर्ड केस में नानी के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, आदिल पाला, राव रमेश, समुथिरकानी, कोमली प्रसाद, नेपोलियन और रवींद्र विजय मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में एएसपी रवि की भूमिका निभाने वाले सूर्या ने हाल ही में बताया कि उन्हें फिल्म में यह भूमिका कैसे मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं