विज्ञापन

HIT 3 Worldwide Box Office Collection Day 1: सलमान और अक्षय ना कर सके जो करिश्मा साउथ के नेचुरल स्टार ने कर दिखाया, पहले दिन फिल्म 43 करोड़ के पार

HIT 3 Worldwide Box Office Collection Day 1: सलमान खान की सिकंदर जो काम नहीं कर सकी. जो काम अक्षय कुमार की केसरी 2 भी नहीं कर सकी, वो कारनामा साउथ के इस सुपरस्टार की मूवी ने कर दिखाया है.

HIT 3 Worldwide Box Office Collection Day 1: सलमान और अक्षय ना कर सके जो करिश्मा साउथ के नेचुरल स्टार ने कर दिखाया, पहले दिन फिल्म 43 करोड़ के पार
HIT 3 Worldwide Box Office Collection Day 1: हिट 3 ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
नई दिल्ली:

नेचुरल स्टार से एक्शन स्टार बने नानी की नई फिल्म हिट 3 ने रिलीज के पहले दिन ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस (HIT 3 Worldwide Box Office Collection Day 1) पर तहलका मचा दिया है. हिट 3 ने पहले दिन दुनियाभर में 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जो नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. वॉल पोस्टर सिनेमा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हिट 3 वीरवार को ताबडतोड़ कमाई करने में कामयाब रही है. फिल्म को पहली मई यानी वर्ल्ड लेबर डे के मौके पर रिलीज किया था. हिट 3 को शैलेश कोलानु ने डायरेक्ट किया है और यह हिट सीरीज की तीसरी फिल्म है. 

हिट 3 में नानी के किरदार अर्जुन सरकार की दमदार मौजूदगी और एक्शन से भरपूर सीन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वॉल सिनेमा पोस्टर की एक्स पोस्ट में लिखा गया है कि सरकार का बॉक्स ऑफिस पर गदर. पहले दिन नेचुरल स्टार नानी की फिल्म ने 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, कोमली प्रसाद जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। कुछ फैंस का कहना है कि अगर रिलीज स्क्रीन ज्यादा होतीं, तो कमाई 50 करोड़ तक पहुंच सकती थी. एक यूजर ने लिखा, 45 करोड़ का आंकड़ा डाल सकते थे, फिर भी वॉल पोस्टर सिनेमा ने सही आंकड़े दिए. वहीं, विजय देवरकोंडा और अन्य सितारों के फैंस ने भी नानी को बधाई दी है. अब फैन्स को इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: