विज्ञापन

साउथ की इस एक्शन फिल्म को किसी ने बताया अच्छा तो किसी ने खराब, एचडी प्रिंट भी हुए लीक- फिर भी चार दिन में 100 करोड के पार

साउथ की इस फिल्म के रिव्यू मिक्स्ड रहे. फिल्म एक्सपर्ट ने माना कि ये हिट फिल्म नहीं दे सकता. फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई. लेकिन फिर भी 60 करोड़ करी इस फिल्म ने चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

साउथ की इस एक्शन फिल्म को किसी ने बताया अच्छा तो किसी ने खराब, एचडी प्रिंट भी हुए लीक- फिर भी चार दिन में 100 करोड के पार
HIT The Third Case Box Office Collection: हिट द थर्ड केस ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर की कमाई
नई दिल्ली:

HIT The Third Case Box Office Collection: तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता नानी की हालिया रिलीज फिल्म 'हिट 3: द थर्ड केस' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल चार दिन में 101 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इस एक्शन क्राइम थ्रिलर ने दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसे नानी की अब तक की सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. ‘हिट 3' का निर्माण वॉल पोस्टर सिनेमा के बैनर तले किया गया है, जिसके निर्माता खुद नानी और प्रशांति त्रिपुरनेनी हैं. फिल्म को शैलेष कोलानु ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘हिट' फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में और वेंकटेश के साथ ‘सैंधव' जैसी फिल्में बनाई हैं. इस फिल्म में नानी ने अर्जुन सरकार का किरदार निभाया है, जो एक नकारात्मक छवि वाला किरदार है, उनकी स्टाइलिश एंट्री और दमदार अभिनय ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.

'हिट 3: द थर्ड केस' की रिलीज के बाद मिली-जुली समीक्षाओं और एचडी प्रिंट लीक जैसे विपरीत हालात के बावजूद 'हिट 3' ने पहले वीकेंड में ही यह शानदार कमाई कर ली. फिल्म का संगीत मिकी जे मेयर ने दिया है, जिन्होंने हाल ही में ‘मिस्टर बच्चन' के लिए भी खूब बटोरी थी.

'हिट 3' नानी की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले उनकी फिल्में ‘दसरा' और ‘ईगा' भी इस मुकाम को हासिल कर चुकी हैं. 'हिट 3' का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि इसने चार दिन में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: