
हॉरर फिल्मों का अपना एक अलग दर्शक वर्ग है. हॉरर जॉनर की फिल्में बहुत ज्यादा तो आती नहीं हैं, लेकिन जब भी कोई सॉलिड कॉन्टेंट वाली फिल्म आती है तो खूब कमाती है. इंडिया हॉरर जॉनर में थोड़ा पीछे है. लेकिन इन दिनों हॉरर कॉमेडी जॉनर को खूब पसंद किया जा रहा है. आप जानते हैं भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म कौन सी है. ये ना तो पुराना मंदिर है और ना ही वीराना. ये फिल्म 2024 में रिलीज हुई है और इसका तीसरा पार्ट साल 2027 में आ सकता है. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पुष्पा के पहले पार्ट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का दोगुना रहा है. कुछ समझ आया इस फिल्म का नाम...
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर मूवी का बजट और कलेक्शन
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर मूवी स्त्री 2 ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था. फिल्म ने पहले वीकेंड में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. फिल्म ने भारत में 605 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, और वर्ल्डवाइड 858 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. स्त्री 2 का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है. यह उपलब्धि इसे देश की सबसे सफल हॉरर फिल्म बनाती है.
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर मूवी की कहानी और किरदार
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 हॉरर और कॉमेडी का एक बेहतरीन मिश्रण है. कहानी चंदेरी शहर में सेट है, जहां एक नया खतरा सरकटा नाम का बिना सिर वाला भूत महिलाओं का अपहरण करता है. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा. खासकर पंकज त्रिपाठी का रुद्र भैया किरदार और श्रद्धा कपूर के रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
भारत में हॉरर कॉमेडी का बढ़ता चलन
स्त्री 2 की सफलता ने हॉरर कॉमेडी जॉनर को और मजबूत किया है. 2018 में आई ‘स्त्री' ने भी 180.76 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा था. इस सीरीज की सफलता ने साबित कर दिया कि डर और हंसी का मिश्रण भारतीय दर्शकों को खूब पसंद आता है. स्त्री 3 को 13 अगस्त, 2027 में रिलीज किया जा सकता है. भूल भुलैया 3 को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. आने वाले समय में कई हॉरर कॉमेडी फिल्में देखने को मिलेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं