विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

धर्मेंद्र को किस करती दिखीं हेमा मालिनी, बर्थडे के मौके पर क्लिक हुई खूबसूरत तस्वीर

1980 में शादी करने वाले इस स्टार कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामकर मजबूती से साथ निभाया और अपनी शादी को बॉलीवुड की सबसे सफल सेलिब्रिटी शादियों में से एक बना दिया.

धर्मेंद्र को किस करती दिखीं हेमा मालिनी, बर्थडे के मौके पर क्लिक हुई खूबसूरत तस्वीर
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस से नेता बनीं हेमा मालिनी ने 8 दिसंबर को अपने पति और लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया. अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा, “मेरे प्यारे जीवन साथी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान आपको स्वस्थ और खुश रखे. आपको ढेर सारा प्यार मिले. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे आशा है कि आप जानते हैं कि आप मेरे लिए कितने खास हैं. मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक!"

एक पोस्ट में हेमा मालिनी ने घर पर हुए जश्न की और तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में हेमा को धर्मेंद्र के गाल पर किस करते हुए भी दिखाया गया. उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "आज ली गई तस्वीरें."

धर्मेंद्र और हेमा 

1980 में शादी करने वाले इस स्टार कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामकर मजबूती से साथ निभाया और अपनी शादी को बॉलीवुड की सबसे सफल सेलिब्रिटी शादियों में से एक बना दिया. धर्मेंद्र और हेमा द बर्निंग ट्रेन, शोले, राजा जानी, बगावत, धर्म और कानून, दो दिशाएं और कई दूसरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां एक्ट्रेस ईशा देओल और अहाना देओल हैं और उनके पांच पोते-पोतियां भी हैं. ईशा और उनके पति भरत तख्तानी दो बेटियों राध्या और मिराया के माता-पिता हैं. अहाना की शादी वैभव वोहरा से हुई है और उनके तीन बच्चे एक बेटा डेरियन और जुड़वां बेटियां एस्ट्राया और एडिया हैं.

धर्मेंद्र का बर्थडे सेलिब्रेशन

एक पैपराजी अकाउंट ने धर्मेंद्र का अपने फैन क्लब के सदस्यों के साथ मल्टी-टियर केक काटते हुए एक वीडियो शेयर किया. उनके बड़े बेटे और एक्टर सनी देओल ने भी अपने पिता को केक खिलाया. धर्मेंद्र ने भी अपने जुहू बंगले के बाहर पैपराजी को ग्रीट किया. इससे पहले दिन में सनी, बॉबी देओल, ईशा देओल, अभय देओल और करण देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धर्मेंद्र को उनके 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com