विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2025

हेमा मालिनी की नातिन राध्या लुक में हैं ड्रीम गर्ल की बिलकुल कॉपी, PHOTOS देख कर फैंस बोले- वहीं चेहरा, वहीं आंखें...

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत ने 2012 में शादी की थी. 2017 में उनकी बड़ी बेटी राध्या हुई. वहीं दूसरी बेटी मिराया का जन्म 2019 में हुआ. ईशा की बड़ी बेटी राध्या नानी की तरह ही बेहद खूबसूरत और प्यारी हैं.

हेमा मालिनी की नातिन राध्या लुक में हैं ड्रीम गर्ल की बिलकुल कॉपी, PHOTOS देख कर फैंस बोले- वहीं चेहरा, वहीं आंखें...
बेहद प्यारी है हेमा मालीनी की नातिन
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने समय में फैंस के दिलों पर राज किया. उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी. वह एक्ट्रेस, डांसर हैं और बाद में पॉलिटिशियन भी बनीं. उन्होंने राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ फ़िल्म 'सपनों का सौदागर' से डेब्यू किया था. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के कारण उन्हें 'ड्रीमगर्ल' कहा गया. बाद में उन्होंने एक्टर धर्मेंद्र से शादी की. दोनों की दो बेटियां हुई. मम्मी -पापा की तरह उनकी बेटी ईशा देओल ने भी फिल्मों में करियर बनाया, हालांकि कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कर दिया. ईशा ने भरत तख्तानी से शादी की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. 

हालांकि ईशा अब अपने पति भरत से अलग हो गई हैं. पति -पत्नी ने पिछले साल फरवरी में एक संयुक्त बयान जारी कर ऐलान किया था कि उनकी शादी खत्म हो गई है. ईशा दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. कुछ समय पहले ईशा ने अपनी छोटी बेटी का जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. तस्वीरों में उनकी बेटियां बेहद प्यारी दिख रही थीं. उन्होंने  इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, मेरी प्यारी बच्ची मिराया को जन्मदिन की शुभकामनाएं... मैं तुमसे प्यार करती हूं"

ईशा और भरत ने 2012 में शादी की थी. 2017 में उनकी बड़ी बेटी राध्या हुई. वहीं दूसरी बेटी मिराया का जन्म 2019 में हुआ. ईशा की बड़ी बेटी राध्या नानी की तरह ही बेहद खूबसूरत और प्यारी हैं. बता दें कि फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद ईशा ने वापसी की है और कुछ प्रोजेक्ट्स मे नजर आई. फिल्मों के अलावा वह वेब सीरीज में भी हाल के दिनों में नजर  आईं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com