
प्रोड्यूसर धीरज कुमार 15 जुलाई को इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. उनका निधन मुंबई के एक अस्पताल में हुआ है. शुक्रवार को धीरज कुमार की प्रेयर मीट रखी गई थी. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे थे. कई सितारे उनकी फैमिली से मिलने के लिए पहुंचे थे. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी धीरज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेयरमीट में पहुंची थीं. हेमा मालिनी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो धीरज कुमार के परिवार को सांत्वना देती नजर आ रही हैं.
धीरज कुमार के परिवार से मिलीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी भी प्रेयर मीट में शामिल हुईं. उन्होंने धीरज को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो सामने आए हैं. एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन भी प्रार्थना सभा में शामिल हुईं.
इन फिल्मों-सीरियल्स के लिए जाने जाते हैं धीरज
धीरज कुमार, मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में एक्टिंग करने और हिट टेलीविजन शो ओम नमः शिवाय और अदालत के प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हीरा पन्ना, सरगम, रातों का राजा जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया था. धीरज कुमार पंजाबी फिल्मों में काम करने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में शानदार काम किया था. वो आखिरी बार नवी मुंबई के इस्कॉन टेंपल के इनॉगरेशन में नजर आए थे.
कैसे हुआ निधन
धीरज का 79 साल की उम्र में निधन हुआ है. उन्हें निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था. ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके परिवार ने निधन की पुष्टि करने के बाद मुश्किल समय में प्राइवेसी की मांग की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं