विज्ञापन

Hariyali Teej Song: हरियाली तीज का कबहु ना साथ छूटे बलम के गाना वायरल, आम्रपाली दुबे और मोनालिसा ने जीता फैंस का दिल, फैंस बोले- Awesome

आम्रपाली दुबे और मोनालिसा का हरियाली तीज का गाना वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.  

Hariyali Teej Song: हरियाली तीज का कबहु ना साथ छूटे बलम के गाना वायरल, आम्रपाली दुबे और मोनालिसा ने जीता फैंस का दिल, फैंस बोले- Awesome
आम्रपाली दुबे और मोनालिसा का हरियाली तीज का गाना वायरल
नई दिल्ली:

11 जुलाई से सावन के महीने का शुभारंभ होने जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार, सावन में महिलाएं हरे रंग को अपने श्रृंगार का हिस्सा बनाती हैं. चाहे हरी चूड़ियां हों, साड़ी हो, बिंदी हो या मेहंदी. इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी होता है. भगवान शिव की पूजा और श्रद्धा का लिहाज से भी सावन का महीने बेहद खास होता है. सावन के महीने में ही हरियाली तीज भी होती है, जो हिंदू परंपरा के हिसाब के बेहद खास दिन माना जाता है. हरियाली तीज पर हर साल कई गाने भी बनते रहते हैं. ऐसे में हरियाली तीज से पहले  सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और मोनालिसा का 'कबहु ना साथ छूटे' गाना वायरल हो रहा है. 

आम्रपाली दुबे और मोनालिसा का 'कबहु ना साथ छूटे' भोजपुरी तीज का गाना है, जो 9 साल पहले आया था. इस गाने को फैंस का खूब प्यार मिला था. वहीं 2025 की हरियाली तीज से पहले यह भोजपुरी गाना एक बार फिर से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अब तक 94 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं हर सेकंड के साथ इस गाने के व्यूज बढ़ रहे हैं. 

इस गाने को सुनने के बाद फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है, जिसमें एक यूजर ने लिखा, माइंड ब्लोइंग, स्पीचलेस गाना. यह गाना मुझे बेहद पसंद आया. अगर आपको भी ये गाना पसंद आया तो लाइक करें. दूसरे यूजर ने लिखा, जब भी ये गाना सुनता हूं तो मन प्रसन्न हो जाता है. तीसरे यूजर ने लिखा, यह बहुत ही अच्छा गाना है. चौथे यूजर ने लिखा, आंखों में आंसू आ गए. बहुत ही दिल को छू लेने वाला गाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com