हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी मंगेतर नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों अपने इवेंट्स की तस्वीरें या वीडियो शेयर कर फैन्स से जुड़े रहते हैं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने फिर से कुछ तस्वीर और वीडियो को शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. हार्दिक पंड्या ने अपनी मंगेतर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) के साथ फोटो शेयर कर लिखा: "जीवन में खुशियां." वायरल हो रही तस्वीर में दोनों कार में बैठे नजर आ रहे हैं.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) का एक वीडियो भी शेयर किया है. दूसरी तस्वीर में दोनों ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं और फोटो क्लिक कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स उनकी तस्वीरों और वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने हाल ही में सबको यह कहकर चौंका दिया था कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है.
बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने विश्व कप 2019 के बाद से ही कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. वहीं, नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) की बात करें तो वो शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो (2018)' में कैमियों में भी नजर आ चुकी हैं जबकि 'फुकरे रिटर्न्स' में उन्होंने 'महबूबा' स्पेशल सॉन्ग भी किया था. उन्होंने फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उन्होंने 'बिग बॉस 8' और 'नच बलिए' से अधिक सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' गाने में भी नजर आई हैं. बता दें कि नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पांड्या ने नए साल पर सगाई की थी, जिसके बाद इन दोनों की जोड़ी सुर्खियों में आ गई थी. इससे पहले भी दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं