
Happy Friendship Day 2021: अगस्त महीने के पहले रविवार को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. इसलिए आज एक अगस्त को फ्रेंडशिप डे को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सारे दोस्त मिलकर घूमते हैं, मस्ती करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे देते हैं. लेकिन इस बार कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण ये संभव नहीं है, लिहाजा आप अपने दोस्तों को स्टेटस और शायरी से फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2021) विश कर सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं फ्रेंडशिप डे पर शानदार मैसेजेस जो आपकी दोस्ती को और गाढ़ा कर देंगे.
सबसे अलग, सबसे प्यारे हो आप,
तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे,
क्योंकि फ्रेंड तो आखिर हमारे हो आप !!!
Happy Friendship Day 2021

ज़िंदगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्ती इंक्वायरी काउंटर है,
जो हमेशा कहती है, MAY I HELP U !!!
Friendship Day 2021

लाइफ में कभी हमारी दोस्ती के बारे में कोई गलतफहमी हो तो...
सिक्का उछालना
अगर 'हेड' आए तो हम दोस्त हैं
और अगर 'टेल' आए तो
चुप के से पलट देना...दोस्त
Happy Friendship Day

दोस्ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे,
हम हर वक्त आपको सताते-मनाते रहेंगे,
मर भी जाएं तो क्या ग़म है, हम आंसू बनकर आपकी आंखों में आते रहेंगे !!!
Friendship Day images

कभी दिल की कमजोरी बनकर रह जाती है,
कभी वक़्त की मजबूरी बनकर रह जाती है
ये दोस्ती वो WATER है,
जितना पियो प्यास अधूरी रह जाती है !!!
Friendship Day Quotes

दोस्त एक ऐसा 'चोर' होता है जो,
आंखों से आंसू, चेहरे से परेशानी
दिल से मायूसी, ज़िंदगी से दुख
और हाथों की लकीरों से मौत
तक को चुरा लेता है !!!
Friendship Day 2021

सुना है असर है हमारी बातों में,
वरना लोग भूल जाते हैं दो-चार मुलाक़ातों में,
आप हमें भुलाकर कहां जाएंगे,
आपकी दोस्ती की लकीर है हमारे हाथों में !!!
Friendship Day Shayri

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख हमसे दोस्त,
होठों में हंसी और हथेली पे जान होगी !!!
Happy Friendship Day

ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए,
बहारों का गुलदस्ता हो तुम्हारे लिए,
कामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनके रहना हमारे लिए !!!
Happy Friendship Day 2021

Happy Friendship Day 2021, Wishes friendship day Friendship Day images Friendship Day quotes, Friendship Day whatsapp messages status, Friendship Day wallpapers quotes
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं