Hanu Man Box Office Collection Day 3: साउथ की फिल्म 'हनु मान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनती जा रही है. अब पैन-इंडियन फिल्म 'हनु मान' ने तीन दिनों में साउथ की तीन बड़ी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है. नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म ने कमाई के मामले में पुष्पा: द राइज़, केजीएफ: चैप्टर 1 और कांतारा के हिंदी संस्करणों को पीछे छोड़ दिया है. 'हनु मान' ने नॉर्थ इंडिया में 12.26 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इसके साथ ही यह फिल्म नॉर्थ और साउथ इंडिया में ब्लॉकबस्टर बनती जा रही है. महज 25 करोड़ में बनी फिल्म 'हनुमान' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बॉक्स ऑफिस पर 8.05 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर आते ही फिल्म देखने वालों की भीड़ देखने को मिली. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 20 करोड़ पार हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की दूसरे दिन की शुरुआत तेज हुई है. दूसरे दिन करीब 14 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है.
जानकार मान रहे हैं कि मकर संक्रांति पर फिल्म की कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुक्रवार की शाम तक तेज होती दिखी थी. छोटे बजट की ये फिल्म विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस', महेश बाबू की फिल्म 'गुंटुर कारम' और वेंकटेश की फिल्म 'सैंधव' के साथ रिलीज हुई थी. इतने तगड़े कंपटीशन के बीच फिल्म 'हनु मान' का पहले-दूसरे दिन शानदार कलेक्शन अच्छा संकेत माना जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा फिल्म की मेकिंग को लेकर पहले ही बता चुके हैं कि इसके शानदार कंप्यूटर इमेजिंग ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स हैदराबाद में काम करने वाले कुछ यूथ ने मिलकर बेहद कम बजट में तैयार किया है. इसकी कहानी ऐसी जगह खत्म होती है, जहां इसकी सीक्वल फिल्म 'जय हनुमान' शुरू होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं