Hanu Man Box Office Collection Day 10: किसी बड़े सितारे की मूवी का मुकाबला किसी छोटे कद के स्टार और कम बजट की मूवी से हो, तो ये तय मान लिया जाता है कि स्टार पावर ही जीतेगी. लेकिन ये पब्लिक है बाबू, कब किसे जिताए-किसे हरा दे. ये कहना मुश्किल है. इसका फैसला तो टिकट खिड़की पर ही होता है. जहां बड़े बड़े सितारों की तकदीर तय करती है पब्लिक. जिनके एक फैसले से स्टारडम धरा रह जाता है और कोई छोटा सितारा करिश्मा कर जाता है.बॉक्स ऑफिस पर छिड़ी तेजा सज्जा की मूवी हनु मान और महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम का भी अंजाम कुछ ऐसा ही हो रहा है. महेश बाबू के जादू पर तेजा सज्जा के हनु मान की ताकत भारी पड़ रही है.
2 सौ करोड़ क्लब में एंट्री!
तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान मूवी के कलेक्शन से जुड़े ताजा अपडेट्स पर नजर डालें, तो रिलीज के दसवें दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती नजर आएगी. फिल्म ने दसवें दिन 16.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल किया है. जिसके बाद अकेले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 130.20 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. शनिवार तक फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 153.63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. रविवार को हनु मान मूवी ने वर्ल्ड वाइड 43 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 196.63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अब उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द 2 सौ करोड़ रुपये क्लब में अपनी जगह बना लेगी.
गुंटूर कारम का हाल
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम से बॉक्स ऑफिस पर करिश्मे की उम्मीद थी. माना जा रहा था कि गुंटूर कारम की आंधी में तेजा सज्जा की मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर सकेगी. जबकि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कुछ और ही गवाही दे रहे हैं. दसवें दिन की बात करें तो फिल्म की कमाई 117.80 करोड़ रुपये थी. वर्ल्ड वाइड कमाई के आंकड़ों बात करें, तो फिल्म ने अब तक 170 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का दो सौ करोड़ रु. के क्लब तक पहुंचना बहुत आसान नजर नहीं आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं