विज्ञापन

गुरु रंधावा बुरी तरह घायल, एक्शन सीन शूट करते हुए लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए.

गुरु रंधावा बुरी तरह घायल, एक्शन सीन शूट करते हुए लगी चोट, अस्पताल में भर्ती
एक्शन करते हुए गुरु रंधावा घायल
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा स्टंट करते समय घायल हो गए. इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरु अपनी आने वाली फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है लेकिन अभी इस बारे में ज्यादा अपडेट नहीं है. तस्वीर शेयर करते हुए रंधावा ने लिखा, "मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा." फोटो में सिंगर को सर्वाइकल कॉलर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाया गया है.

सेलेब्स, फैन्स ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा, "क्या बात है". अनुपम खेर ने कमेंट किया, "आप सबसे अच्छे हैं. जल्द ठीक हो जाएंगे." इस बीच, गायक मीका सिंह ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ". फैन्स ने भी जल्द स्वस्थ होने के मैसेज लिखे और चिंता जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ.. हम तुमसे प्यार करते हैं!" एक फैन ने पूछा, "आप इतनी बुरी तरह से घायल कैसे हो गए? कड़ी मेहनत करें लेकिन अपना ख्याल भी रखें". एक कमेंट में लिखा गया, "कुछ लोग "स्टंटमैन" कहलाते हैं, आपने स्टंट क्यों किया? क्या आप स्टंट डबल का इस्तेमाल नहीं कर सकते?"

क्या है शौंकी सरदार

शौंकी सरदार को "प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गौरव की कहानी" के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है.इसे गुरु का बैनर, 751 फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है. धीरज रतन इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया भीं हैं.

नवंबर में शूटिंग के पहले शेड्यूल को पूरा करने के बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया था, "यह फिल्म मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट रही है और ऐसी शानदार टीम के साथ काम करना इंस्पायरिंग रहा है. गुरु और मैंने शूटिंग के दौरान शानदार समय बिताया है और मैं मेलबर्न में अगले शेड्यूल को लेकर एक्साइटेड हूं. यह एक खूबसूरत शहर है." यह फिल्म इस साल 16 मई को स्क्रीन पर आएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: