विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2024

फैमिली के साथ 'गुल्लक 4' देखने के लिए हो जाइए तैयार, चौथे सीजन का अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार

Gullak season 4: दर्शकों को बेहद प्यारी और कनेक्ट करने वाली कहानी से रूबरू कराते हुए, टीवीएफ (द वायरल फीवर) गुल्लक ने वास्तव में दर्शकों के दिलों को छुआ है.  इस शो में एक मिडिल क्लास फैमिली के जीवन की छोटी-छोटी बारीकियों को खूबसूरती से पेश किया गया.

फैमिली के साथ 'गुल्लक 4' देखने के लिए हो जाइए तैयार, चौथे सीजन का अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार
'गुल्लक' का चौथा सीजन जल्द ही आएगा सामने
नई दिल्ली:

Gullak season 4: दर्शकों को बेहद प्यारी और कनेक्ट करने वाली कहानी से रूबरू कराते हुए, टीवीएफ (द वायरल फीवर) गुल्लक ने वास्तव में दर्शकों के दिलों को छुआ है.  इस शो में एक मिडिल क्लास फैमिली के जीवन की छोटी-छोटी बारीकियों को खूबसूरती से पेश किया गया. अपने इस खूबसूरत शो के जरिए टीवीएफ सच मुच लोगों के इमोशन्स को छूने में कामयाब हुआ. वहीं इसके अब तक तीन सीनज आएं है और हर एक को दर्शकों का प्यार मिला. अब इसके चौथे सीजन को लेकर एक एक्साइटिंग अपडेट सामने आई है. खबर है कि गुल्लक के चौथे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

टीवीएफ के गुल्लक ने वास्तव में अपने 3 सीजन के साथ एक बहुत लंबी यात्रा तय की है और अब यह सीजन 4 के साथ एक नई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है. ऐसे में ये वाकई में फैन्स के लिए एक बेहद एक्साइटिंग खबर के रूप में सामने आई है. इस शो में प्रतिभाशाली अभिनेताओं जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर ने मुख्य किरदार निभाए और उनमें जान फूंक दी. ये किरदारों दर्शकों के जेहन में बसें हुए है और श्रेयांश पांडे द्वारा निर्मित यह सीरीज उनकी सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है.

आपको बता दें, टीवीएफ ने ग्लोबल कंटेंट स्पेस में खुद को एक ताकत साबित किया है. आईएमडीबी के ग्लोबल टॉप 250 शोज की लिस्ट में  इसके 7 शोज शामिल हैं जबकि कुल मिलाकर इस लिस्ट में भारत की 10 वेब सीरीज हैं जो टीवीएफ को भारत की सबसे बड़ी कंटेंट ताकत बनाता है. खैर, फिलहाल गुल्लक 4 के आने को लेकर फैंस काफी खुश है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com