उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने हाल ही में महिलाओं के रिप्ड जीन्स यानी फटी जीन्स (Ripped Jeans) पहनने को लेकर टिप्पणी की और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसी महिलाएं घर पर अपने बच्चों को सही माहौल दे सकती हैं. तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के इस बयान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर #RippedJeansTwitter ट्रेंड करने लगा. इस ट्रेंड के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने भी रिएक्शन दिया है और फटी जीन्स के साथ फोटो शेयर की है.
* Takes out ripped jeans.*
— Gul Panag (@GulPanag) March 17, 2021
गुल पनाग (Gul Panag) ने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- रिप्ड जीन्स (Ripped Jeans) निकाल लो. वहीं, उन्होंने दूसरे ट्वीट में अपनी और बेटी की एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में गुल पनाग और उनकी बेटी रिप्ड जीन्स में नजर आ रही हैं. गुल पनाग के साथ-साथ कई सेलेब्स ने #RippedJeansTwitter के तहत पोस्ट शेयर की है. बता दें कि तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा था: "वो एक एनजीओ चलाने वाली महिला को फटी हुई जींस पहने हुए देखकर हैरान थे और इस बात को लेकर चिंता में थे कि वो समाज में किस तरह की मिसाल पेश कर रही थीं. अगर इस तरह की महिला समाज में लोगों से मिलने जाएगी, उनकी समस्या सुनने जाएगी, तो हम अपने समाज, अपने बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं? यह सब कुछ घर से शुरू होता है. हम जो करते हैं बच्चे वही सीखते हैं. अगर बच्चे को घर पर सही संस्कृति सिखाई जाती है तो वो चाहे कितना भी मॉडर्न बन जाए, कभी जिंदगी में फेल नहीं होगा."
#RippedJeansTwitter pic.twitter.com/zwitZiIE9k
— Gul Panag (@GulPanag) March 17, 2021
उन्होंने कहा था कि एक तरफ जहां पश्चिम के देश भारत के योग और अपने तन को ढंकने की परंपरा को देखते हैं, वहीं 'हम नग्नता के पीछे भागते हैं.' उन्होंने कहा, 'कैंची से संस्कार- घुटने दिखाना, फटी हुई डेनिम पहनना और अमीर बच्चों जैसे दिखना- ये सारे मूल्य बच्चों को सिखाए जा रहे हैं. अगर घर से नहीं आ रहा है, तो कहां से आ रहा है? इसमें स्कूल और टीचरों की क्या गलती है? में फटी हुई जींस में, घुटना दिखा रहे अपने बेटे को लेकर कहां जा रहा हूं? लड़कियां भी कम नहीं हैं, घुटने दिखा रही हैं, क्या ये अच्छी बात है?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं