
अक्सर हम आपको ऐसी रेयर तस्वीर दिखाते हैं, जो किसी सेलिब्रिटी, बॉलीवुड या हॉलीवुड सुपरस्टार की होती हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है. यह तस्वीर उनकी चाइल्डहुड पिक्चर्स होती हैं या जवानी के दौर की फोटो होती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं WWE रिंग के सुपरस्टार की ऐसी तस्वीर जिसमें उन्हें पहचान लगभग नामुमकिन है. अगर आप भी बचपन में रेसलिंग देखते थे और आज भी रेसलिंग देखने का शौक है तो इस तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि यह कौन है?
मासूम सा चेहरा गालों पर डिंपल यह बच्चा कौन
जरा गौर से देखिए ब्लू कलर की हाई नेक टी-शर्ट पहनें आपको क्यूट सा बच्चा नजर आ रहा होगा? गोल्डन बाल, गालों पर डिंपल, प्यारी सी स्माइल क्या इस बच्चे को देखकर आप पहचान पाए हैं कि यह कौन है? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि WWE रिंग में बड़े-बड़े दिग्गजों को हराने वाले जॉन सीना हैं, जो इस तस्वीर में बेहद ही मासूम लग रहे हैं और कौन यकीन कर पाएगा कि बड़े होने के बाद यह रिंग के पहलवान बनेंगे.

तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा जॉन सीना है.
कौन हैं जॉन सीना?
जॉन सीना एक अमेरिकी रेसलर, एक्टर, राइटर और रैपर हैं. वह WWE के लिए काम करते हैं. 23 अप्रैल 1977 को जन्मे जॉन सीना ने 2001 में WWE के साथ अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी. वह WWE के इतिहास में सबसे सफल पहलवानों में से एक हैं और WWE चैंपियनशिप को 16 बार जीत चुके हैं. इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप और वर्ल्ड टैग चैंपियनशिप जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. जॉन सीना एक्टिंग में भी अपने नाम का परचम लहरा चुके हैं. 2006 में वह द मरीन फिल्म में सबसे पहले नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने 12 राउंड, लीजेंडरी, ट्रैनव्रेक, ब्लॉक्स और पेसमेकर जैसी कई फिल्में की हैं. जॉन सीना एक रैपर भी हैं, 2005 में उन्होंने यू कांट सी मी नाम का रेप किया था. वह एक लेखक भी हैं और बच्चों के लिए एल्बो ग्रीस बुक उन्होंने लिखी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं