विज्ञापन

VIDEO: जॉन सीना ने कर दी सारी हदें पार, बीच कॉन्फ्रेंस रेस्लर पर किया हमला, मेज पर पटका और चित्त

जॉन सीना को एकाएक जब गुस्सा आया तो उन्होंने कुछ सोचने समझने की बजाय आर ट्रुथ को उठाकर टेबल पर पटक दिया. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

VIDEO: जॉन सीना ने कर दी सारी हदें पार, बीच कॉन्फ्रेंस रेस्लर पर किया हमला, मेज पर पटका और चित्त
जॉन सीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रेस्लर को कर दिया चित्त
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार्स के बीच मारपीट आम बात है. पिछले कुछ समय में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के चलते मशहूर हुए अमेरिकन प्रोफेशनल रेसलर आर ट्रुथ के साथ हाल ही में एक अजीबोगरीब वाकया घटा जब मशहूर रेसलर जॉन सीना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर हमला कर दिया और उठाकर पटक दिया. कहा जा रहा  है कि पिछले दिनों आर ट्रुथ के चलते ही जॉन सीना ने बैकलैश फाइट में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को सलामत रखने में कामयाबी हासिल की थी. यूं तो ट्रुथ जबरदस्त कॉमेडी करते हैं लेकिन वो जबरदस्त रेसलर भी हैं. ऐसे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने जब वो जॉन सीना से भिड़े तो मुकाबला देखने लायक था.

ये वाकया उस दौरान हुआ जब शांत होकर जॉन सीना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. टेबल पर ही उनकी विनिंग बेल्ट रखी थी और वो बिलकुल शांत और सहज भाव से पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान ट्रुथ उनके बगल में आकर खड़े हो गए और दोनों के बीच कुछ बातचीत होने लगी. ऐसा लग रहा था जैसे दोनों एक दूसरे से किसी बात को लेकर गंभीर बहस कर रहे हैं. ट्रुथ बार बार सीना को उकसा रहे थे. कुछ देर ऐसा ही चलता रहा और इसके बाद शांत होकर जॉन सीना उठे और उन्होंने एक गंभीर आवाज में कहा - रॉन. इसके बाद उन्होंने खड़े होकर ट्रुथ को चेताया कि वो ऐसा फिर न करें. लेकिन इसके बाद भी ट्रुथ कुछ बोलते नजर आए. बस यही एक पल था जिसने जॉन सीना को कंट्रोल खोने पर मजबूर हो गए.

जॉन सीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रेस्लर को पीटा

इसके बाद जॉन सीना ने ट्रुथ को उठाया और सामने रखी टेबल पर पटक दिया. इससे टेबल टूट गई और ट्रुथ नीचे गिर गए. आस पास इन दोनों को घेरे कई पत्रकार और फोटोग्राफरों को चुप्पी साध गई. कोई कुछ बोलने की हालत में नहीं था और लोग हैरान थे. इसके बाद जॉन सीना उतने ही शांत स्वभाव के साथ कुछ देर खड़े रहे और फिर अपनी ट्रॉफी उठाकर बिलकुल आराम से बाहर चले गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com