विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

दूल्हे ने अजीबोगरीब डांस कर दुल्हन पर उड़ाए पैसे तो गुस्से में आई लड़की, किया कुछ ऐसा देख उड़े लोगों के होश, बोले- बदला हो तो ऐसा!

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा कैसे अजीबोगरीब डांस करता है और फिर जेब से पैसे निकालकर दुल्हन पर उड़ाने लगता है. गुस्से में आई दुल्हन उसके बाद जो करती है, उसे देख लोग हक्के बक्के रह जाते हैं.

दूल्हे ने अजीबोगरीब डांस कर दुल्हन पर उड़ाए पैसे तो गुस्से में आई लड़की, किया कुछ ऐसा देख उड़े लोगों के होश, बोले- बदला हो तो ऐसा!
दूल्हे का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी ब्याह में अक्सर ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो ताउम्र याद रहती हैं. शादी का इस समय सीजन उफान पर है और सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब तक आपने दूल्हा दुल्हन के कई डांस वीडियो देखे होंगे. कुछ वीडियो क्यूट तो कुछ बहुत ही फनी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में आप दूल्हे को वरमाला के स्टेज पर अजीबोगरीब डांस करते हुए देख सकते हैं. 

वीडियो को बिपिन विरत नाम के शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख  सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन स्टेज पर हैं और मेहमानों से घिरे हुए हैं. दुल्हन बीच में खड़ी है और दूल्हा 'रब ने बना दी जोड़ी' पर परफॉरमेंस दे रहा है. हालांकि लड़का अपनी तरफ से तो परफेक्ट डांस कर रहा है, लेकिन लगता है कि दुल्हन को उसका यह डांस बिलकुल पसंद नहीं आया है. वह बस चुपचाप खड़ी होकर होने वाले पति के अजीबोगरीब डांस को देख रही है. हद तो तब हो जाती है, जब दूल्हा खुशी के मारे जेब से पैसे निकालकर दुल्हन पर उड़ाने लगता है. 

इसके बाद दुल्हन के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. वह होने वाले पति की इस हरकत पर जरा भी रियेक्ट नहीं करती और बस इग्नोर करती है. लोगों को दुल्हन का यह जेस्चर बहुत पसंद आया है और वे इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बदला हो तो ऐसा. कुछ कहा भी नहीं और बेइज्ज्ती भी कर दी". 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Angry Bride, Angry Bride On Groom, Angry Bride Video, Groom Dance, Groom Funny Dance, Indian Wedding, Indian Wedding Funny Dance, Varmala Video, Groom Weird Dance, Funny Groom Video, दूल्हे का अजीबोगरीब डांस, दूल्हे का फनी डांस, दूल्हे का डांस देख दुल्हन को आया गुस्सा, Angry Bride On Groom Funny Dance, Funny Dance Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com